Salman Yusuf On Harassment At Airport: ‘डांस इंडिया डांस सीजन 1’ के विनर सलमान युसुफ खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने साथ हुई बदसलूकी की कहानी सुनाई. हाल ही में, कोरियोग्राफर बेंगलुरु से दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पर गए, जहां उनके साथ इसलिए बदसलूकी हुई, क्योंकि उन्हें कन्नड़ भाषा नहीं आती थी. उन्हें धमकी भी दी गई कि वह कोरियोग्राफर को संदिग्ध बता सकते हैं.


सलमान के साथ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी


सलमान ने एयरपोर्ट से वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “केंपेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मैं दुबई जा रहा हूं और मैं एक इमिग्रेशन ऑफिसर से मिला, जो मुझसे कन्नड़ में बात कर रहा था. अपनी टूटी-फूटी कन्नड़ में मैं उनसे कह रहा था कि मुझे ये भाषा समझ आती है, लेकिन मैं बोल नहीं पाता हूं. फिर भी वह कन्नड़ में बात करता है और मुझे पासपोर्ट में मेरा नाम और बर्थ प्लेस दिखाकर कहता है कि आप और आपके पिता बेंगलुरु से हैं और आपको कन्नड़ बोलनी नहीं आती है, जिसका मैंने जवाब देते हुए कहा कि बैंगलौर में पैदा होने का मतलब यह नहीं है कि मैं उस भाषा के साथ पैदा हुआ हूं.”


सलमान खान को मिली ये धमकी


सलमान ने आगे कहा, “मैं बेंगलुरु में पैदा हो सकता हूं और पूरी दुनिया घूम सकता हूं. मैं सउदी अरब में पला-बढ़ा हूं. (नोट- मुझे कन्नड़ कभी नहीं आती थी. मैं स्कूलिंग के दौरान इस देश में नहीं रहा. जितना भी मैं कन्नड़ जानता हूं, वो सिर्फ अपने दोस्तों की वजह से.) इस पर वह यहां तक कह देते हैं  कि... अगर तुम कन्नड़ नहीं बोल सकते तो मैं तुम्हें सस्पेक्ट कह सकता हूं. मैंने उनसे कहा कि मैं अपने देश की ऑफिशियल भाषा हिंदी जानता हूं और मेरी मातृभाषा हिंदी है, मैं कन्नड़ क्यों जानूं? मैंने उनसे फिर पूछा कि आखिर वह मुझे किस चीज में सस्पेक्ट कहेंगे? उन्होंने मुझसे कहा कि वह किसी भी चीज में मुझे सस्पेक्ट बता सकते हैं.” इसके बाद सलमान ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा.






एयरपोर्ट के स्टाफ नहीं कर रहे मदद


सलमान ने अपने लंबे चौड़े नोट में ये भी लिखा, “मैं उनसे बार-बार कहा कि आप मुझे सस्पेक्ट कीजिए. इसके बाद वह शांत हो गए. मैंने उनसे कहा कि अगर आप जैसे अनपढ़ लोग इस देश रहेंगे तो यह देश कभी भी आगे नहीं बढ़ेगा. इस पर वह सिर्फ अपना सिर नीचे करके बड़बड़ा रहे थे. इस घटना की रिपोर्ट मैं एयरपोर्ट के अधिकारियों से करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन कोई मुझे गाइड नहीं कर रहा है. मुझे अपने शहर को रिप्रेजेंट और नेशनल अवॉर्ड मिलने पर ये सिला मिल रहा है कि अब मुझे इन अनपढ़ लोगों को खुद को साबित करना होगा.”


सलमान ने आखिर में कहा कि वह बेंगलुरु से ताल्लुक रखने के लिए खुद पर गर्व महसूस करते हैं, लेकिन जो कुछ भी हुआ, वह स्वीकार नहीं है. गौहर खान (Gauahar Khan) ने भी उनका सपोर्ट किया.


यह भी पढ़ें- 'ये रिश्ता' फेम Shivangi Joshi की किडनी में हुआ इन्फेक्शन, अस्पताल में भर्ती ‘बेकाबू’ एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिया अपना हेल्थ अपडेट