Chhavi Mittal On Trolls: टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल को अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. कभी ब्रेस्ट कैंसर पर खुलकर बोलने के लिए तो कभी बोल्ड लुक्स के लिए, कई बार छवि मित्तल (Chhavi Mittal) को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया है. हाल ही में, एक्ट्रेस को अपने बच्चों को किस करने के लिए ट्रोल किया गया. इस पर एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.


छवि मित्तल बच्चों को किस करने पर हुईं ट्रोल


छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक यूजर का कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. कमेंट में लिखा है, “थंबनेल इमेज को नापसंद करो. हमें अपने बच्चों को इस तरह किस नहीं करना चाहिए. मैं इसे चाइल्ड अब्यूज के तौर पर कंसीडर करूंगा. सॉरी.” इस कमेंट का एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर सवाल उठाया है कि एक मां अपने बच्चों को कैसे प्यार करे.


छवि मित्तल ने ट्रोलर्स को दिया जवाब


छवि मित्तल ने बच्चों को किस करते हुए तस्वीरें शेयर कर लिखा, “इमेजिन नहीं किया जा सकता है कि एक मां अपने बच्चों को कैसे प्यार करे, उस पर भी लोगों को आपत्ति हो सकती है. इस ट्रोल के कमेंट पर मेरे सपोर्ट में जो कमेंट्स आए, वो सिर्फ मेरे सपोर्ट में नहीं हैं, वो इंसानियत के सपोर्ट में हैं. उन्हें बहुत प्यार. अपने दोनों बच्चों को उनके मुंह पर किस करते हुए मेरी कुछ और तस्वीरें शेयर कर रही हूं. क्योंकि मुझे नहीं पता कि उनके लिए अपने प्यार के बॉडर्स को कैसे तय करूं.”






छवि मित्तल ने दूसरे पैरेंट्स से मांगे जवाब


छवि ने आगे लिखा, “मैं उन्हें प्यार को दिखाने के लिए बेशर्म होना सिखाती हूं और वे ऐसा करते हैं. मैं बस दूसरों को दुख पहुंचाना नहीं सिखाती हूं, खासकर उन्हें जिनसे वे प्यार करते हैं. मैं जानना चाहती हूं कि माता-पिता के रूप में आपके प्यार की भाषा क्या है? मुझे बताएं.” छवि के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया है.


यह भी पढ़ें- ‘मधुबाला’ फेम Vivian Dsena बड़े प्रोजेक्ट के साथ TV में करेंगे वापसी! विदेशी गर्लफ्रेंड संग गुपचुप शादी को लेकर बटोरी थी लाइमलाइट