Chhavi Mittal On Cancer Patient: टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) इन दिनों अपनी बीमारी के चलते सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) हुआ था, जिसका इलाज चल रहा है. उन्हें इलाज कराए 3 महीने हो चुके हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपनी तीन महीने की जर्नी के बारे में बताते हुए उन लोगों को सबक सिखाया है, जो कैंसर पीड़ितों को ‘बेचारा’ कहकर बुलाते हैं. एक्ट्रेस ने कैंसर पीड़ितों को सबसे मजबूत इंसान बताया है.


छवि मित्तल ने जब से अपने कैंसर का खुलासा किया है, तब से वह अपनी बीमारी से जुड़ी हर डिटेल को फैंस के साथ साझा कर रही हैं. ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े लक्षण हों या मजबूती के साथ इसका सामना करना हो या फिर ट्रोलिंग पर अपना गुस्सा जाहिर करना हो, छवि मित्तल अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए उन लोगों पर निशाना साधा है, जो कैंसर पीड़ितों को ‘बेचारा’ कहकर बुलाते हैं.






छवि मित्तल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने केयर करने वाले लोगों के द्वारा ‘बेचारा’ कहे जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. एक्ट्रेस ने एक नोट में लिखा, “आज मेरा दिल तेजी से धड़क रहा है, क्योंकि मेरी बेस्ट कैंसर की सर्जरी को 3 महीने पूरे हो गए हैं. मैंने जो प्रगति की है, उससे बेहद खुश हूं. मैंने कई कैंसर पीड़ितों को कीमो थेरेपी के बाद सीधे काम पर जाते देखा है, मैंने ऐसा हर रोज रेडिएशन के बाद किया है. हालांकि, मैंने कई रोगियों को सकारात्मक अनुभवों के बारे में बात करते नहीं सुना है, लेकिन देखभाल करने वाले कई लोग कैंसर पीड़ितों को ‘बेचारा’ कहते हैं. कृपया ऐसा न करें! वे बेचारों से बहुत दूर हैं. वास्तव में वे बहुत ताकतवर हैं.”


यह भी पढ़ें


Bigg Boss 16: बिग बॉस हाउस की तस्वीर लीक! शो का थीम इस पर होगा आधारित


'भाभी जी घर पर है' फेम Saumya Tandon ने Deepesh Bhan संग बिताए पलों को किया याद, कहा- वह मेरी प्रेग्नेंसी में गाना गाते थे