मुंबई: टीवी एक्ट्रेस, एंकर और डिजाइनर मंदिरा बेदी हमेशा से कई महिलाओं के लिए प्रेरणा रहीं हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि वह हर लुक में बेहतरीन लगती हैं फिर चाहें वो साड़ी में हों या बिकिनी में!

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने अपनी प्रेग्नेंट होने की एक पुरानी फोटो को शेयर किया है. यह फोटो मंदिरा के बेटे वीर के उनकी कोख में होने के समय की है.

  उन्होंने ट्वीट किया, "गर्भ में मेरे वीर के साथ..इसके बाद मम्मी बनी." मंदिरा ने 2011 में अपने बेटे वीर को जन्म दिया था.

साल 1999 में मंदिरा बेदी और डायरेक्टर राज कौशल की शादी हुई थी. 2011 में मंदिरा ने अपने पहले बेटे वीर को जन्म दिया.

मंदिरा ने हाल ही में 'इंडियाज डेडलीएस्ट रोड्स' में हिस्सा लिया था, जहां वह सड़कों के सबसे खतरनाक रास्ते पर ट्रक चलाते हुए नजर आईं थीं. मंदिरा बेदी को टीवी सीरियल 'शांति' से फेम मिला था. उन्हें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी को होस्ट करते हुए टीवी पर देखा गया था. इसके अलावा मंदिरा बेदी, अनिल कपूर के टीवी सीरीज '24' के पहले सीजन में भी नजर आईं थीं.