नई दिल्ली: भारत में छोटे पर्दे पर अपना जलवा बिखेर चुकीं खूबसूरत अभिनेत्री सारा खान पाकिस्तानी टेलीविजन पर भी दिखाई दे रही हैं. अपनी धारावाहिक 'बेखुदी' के लिए उन्हें पाकिस्तान में खूब सराहा गया. हाल ही में यह खबर आई थी कि अभिनेत्री को पाकिस्तान की जेल में डाल दिया गया था, क्योंकि उनके पास वीजा नहीं था. बाद में जाकर अभिनेत्री ने इसे अफवाह करार दिया.
इसी बीच भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के टेलीविजन में काम करने को लेकर सारा ने अपना अनुभव बताया है. पिंकविला से बातचीत में सारा ने कहा, ''भारत में शूटिंग के दौरान माहौल को शांत करने के लिए 'साइलेंस ऑन सेट' कहा जाता है, जबकि पाकिस्तान में शूटिंग के दौरान 'खामोशी' बोलते है.'' अभिनेत्री ने कहा कि पहले तो मुझे हंसी आई, क्योंकि हमारे यहां अंग्रेजी के शब्द ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं. सारा ने कहा कि पाकिस्तान में शूटिंग के लिए सेट नहीं बनाते, उनका हर लोकेशन रियल होता है.
पाकिस्तान के लोगों के लॉस वेगस की तरह है भारत का गोवा शहर: सारा
टीवी अभिनेत्री ने बताया कि गोवा वहां के लोगों के लिए लॉस एंजिल्स की तरह है. पाकिस्तान में लोग मजाक में यह भी कहते हैं कि वह गोवा जाने के लिए अपनी नागरिकता बदलने के लिए तैयार हैं. सारा बताती है कि एक बार इमिग्रेशन काउंटर पर एक अधिकारी ने उनसे कहा, ''तुम सारा खान हो..इंडियन एक्ट्रेस..राइट...जब महिरा खान को भारत में आसानी से नहीं जाने दिया गया था और उसे दिल्ली एयपोर्ट से हटाया गया था, तो हम आपको इतनी आसानी से क्यों जाने दें.''
अभिनेत्री के मुताबिक, यह अपने तरह की एकमात्र घटना थी और दुबारा ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. सारा ने आगे बताया कि पाकिस्तान में उनका खास ख्याल रखा गया. माहिरा खान के साथ जैसा भारत में हुआ, पाकिस्तान में उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
पाकिस्तान में काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए सारा ने कहा कि हमारे यहां हम स्टार्स की तरह व्यवहार करते हैं, लेकिन हमें वहां मेकअप रूम शेयर करना पड़ता था. वहां पर कोई भी प्राइवेट मेकअप रूम नहीं होता. हालांकि जब मैंने इसके बारे में कहा तो उन्होंने मेरी बात मानी.
पाकिस्तान के सिनेमा हॉल में बॉलीवुड की फिल्में लगी होती हैं : सारा
सारा खान ने बातचीत में कहा कि पाकिस्तान के हर लोग आतंकवादी नहीं होते और ना ही एंटी-इंडियन होते हैं. अभिनेत्री ने बताया, ''मैं कई ऐसे लोगों से मिली जो भारत को यहां की खूबसूरती और संस्कृति के लिए प्यार करते हैं. वहां के लोगों को बॉलीवुड पसंद है.'' वहां के सिनेमा हॉल में बॉलीवुड की फिल्में लगी होती हैं और टीवी पर यहां के धारावाहिक दिखाए जाते हैं.
पाकिस्तान में काम करने में मुझे कोई तकलीफ नहीं हुई : सारा
सारा ने कहा कि पाकिस्तान की मीडिया यह दिखाती है कि भारत में बहुत ज्यादा रेप होते हैं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं है और वह हर जगह आने-जाने के लिए आजाद हैं.
अभिनेत्री ने कहा कि हमारे यहां कि मीडिया यह दिखाती है कि वहां पर आतंकी गतिविधि ज्यादा होते हैं, लेकिन वहां पर मैंने ऐसा कुछ होते हुए नहीं देखा. मुझे वहां बहुत सम्मान मिला क्योंकि मैं भारत से थी, मुझे वहां काम करने में कोई तकलीफ नहीं हुई. सारा बताती हैं कि पाकिस्तान में काम करने का उनका अनुभव शानदार रहा और वहां की संस्कृति भी खूबसूरत है.