Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: शो में अक्षरा और अभिनव का परिवार टूट रहा है. अक्षरा के बेटे अबीर को अभिमन्यु के घर जाना होगा. लेकिन क्या अबीर बिरला परिवार में जाने के लिए तैयार है? क्या रूही इस बात को समझ पाएगी कि अबीर और अभिमन्यु का क्या रिश्ता है या फिर वो पहले जैसे हो जाएगी इंसिक्योर?
अबीर का गुस्सा देख हैरान अक्षराछोटे से अबीर की लाइफ में बहुत बड़ी मुश्किल आ गई है. ऐसे में अबीर इस परेशानी से डील नहीं कर पा रहा है. इसके चलते अब आने वाले एपिसोड में अक्षरा अबीर को समझाती दिखेगी कि कोर्ट के ऑर्डर्स हैं जो कि हमें मानने होंगे. अबीर की मॉम उसे प्यार से समझाएगी कि अबीर को अपने रियल पापा अभिमन्यु के घर जाकर रहना होगा. लेकिन ये सुनते ही अबीर कहेगा कि मैं क्यों जाऊं जिसको मिलना है वो मेरे पास यहां आकर मिले, मैं अपने मॉम पापा को छोड़कर नहीं जाऊंगा. इस दौरान अबीर का गुस्सा देख अक्षरा चुप हो जाती है. अबीर इस बीच गोयंका परिवार के सामने धमकी देते हुए कहता है कि अगर किसी ने मुझे फोर्स किया तो मैं घर से भाग जाऊंगा. ये सुनकर तो अक्षरा और अभिनव के होश उड़ जाते हैं.
अभिमन्यु करेगा रूही से रिक्वेस्टइधर अभिमन्यु रूही को अबीर के लिए प्रिपेयर करेगा, वह उसे सच बताएगा कि वह ही अबीर का असली पिता है. ऐसे में रूही मायूस होगी, पर वो एक ऐसा सच बोलेगी जिससे अभिमन्यु कुछ बोल नहीं पाएगा. रूही कहेगी कि पॉपी अबीर की खुशी के बगैर वो यहां आएगा तो वो हैप्पी नहीं रह पाएगा.
अब आगे क्या होगा?आने वाले एपिसोड में अबीर चिड़चिड़ा सा हो जाएगा. अभिमन्यु को देख कर उसे गुस्सा आएगा और वो उससे नफरत करने लगेगा. ऐसे में क्या अबीर और अभिमन्यु का वो बॉन्ड खत्म हो जाएगा. क्या बेटा असली बाप से नफरत करने पर उतारू हो जाएगा? शो में ये देखना बहुत इंट्रस्टिंग होने वाला है.