Watch: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपनी कॉमेडी और एक्टिंग स्किल्स से फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर कॉमेडियन फनी-फनी वीडियोज भी शेयर करते हैं. हाल ही में सुनील ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर फैंस सरप्राइज हो गए.  

सुनील ग्रोवर ने फैन के काटे बाल

इस वीडियो के कैप्शन में सुनील ग्रोवर ने लिखा- संडे बेस्ट है. वीडियो में सुनील एक फैन के बाल काटते नजर आ रहे हैं. वो गरुकृपा हेयर कटिंग सलून में नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखने में ये छोटा सा कोई सलून लग रहा है. सुनील बहुत अटेंशन के साथ फैन के बाल काटते दिख रहे हैं. उन्होंने व्हाइट टीशर्ट और ब्लू शॉर्ट्स पहना हुआ है. वो शीशे में देखकर खुद के बाल भी संवारते दिख रहे हैं.

यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो के बैकग्राउंड में चौदहवीं का चांद हो तुम सॉन्ग बज रहा है. सुनील के इस जैस्चर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कितना कमा लेते हो बाल काटकर.  तो किसी ने लिखा- बहुत बढ़िया. एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं जमीन से उठा हुआ एक्टर. आई लव यू गुलाटी सर.

बता दें कि सुनील इसी तरह की कई वीडियोज पहले भी शेयर कर चुके हैं. एक वीडियो में किसी गली में बैठकर कपड़े धोते दिखे. तो किसी में वो सब्जी बेचते नजर आए. एक फोटो में वो सड़कर पर बैठकर छाते बेचते नजर आए थे. भुट्टे भूनते, रोटी सेकते उनके फोटोज और वीडियोज चर्चा में रहे थे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील अब शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 

 

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 13 में अब्दू रोजिक की वाइल्ड कार्ड एंट्री, सांपों के साथ स्टंट करते वक्त हुई ऐसी हालत