Vicky Kaushal On His Marriage: विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म 'ज़रा हटके ज़रा बचके' का प्रमोशन इन दिनों पूरे देश में कर रहे हैं. दोनों अलग-अलग शहरों, इवेंट्स में जाकर अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. हाल ही में दोनों ने ' द कपिल शर्मा शो' की भी शूटिंग की है, जो कुछ दिनों में ऑन एयर होने वाला है. शो का प्रोमो रिलीज हो गया है और इसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. 


इस फिल्म में विक्की और सारा पति-पत्नी के रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर में सारा, विक्की को मारती हुई भी नजर आ रही हैं. द कपिल शर्मा में विक्की ने फिल्म के इस सीन को लेकर मज़ाक किया और इस सीन को अपनी रियल लाइफ से जोड़ कर कुछ बयान दिया.






फिल्मों में पत्नी से पिटता हूं, रियल लाइफ में नहीं- विक्की


शो में कपिल, विक्की से कहते हैं कि पिछली कुछ फिल्मों में विक्की पति का किरदार निभा रहे हैं और उन फिल्मों में वह अपनी पत्नी से हमेशा लड़ते ही रहते हैं. इस पर विक्की कपिल के हां में हां मिलाते हैं और कहते हैं कि हां पिछली फिल्म में भी मैं अपनी पत्नी से पिट रहा था और इस फिल्म में भी पिट रहा हूं. इसके बाद विक्की कहते हैं- ''रियल लाइफ में तो ऐसा नहीं हो रहा.'' इसके बाद शो में सभी लोग हंसने लगते हैं. 


आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से विक्की और कैटरीना कैफ के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं. हालांकि विक्की की बातों को सुनकर तो ऐसा नहीं लगता कि दोनों के बीच कुछ गड़बड़ है.


बता दें कि विक्की कौशल और सारा अली खान की ये फिल्म 2 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने बनाया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म अब फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में सारा और विक्की पति-पत्नी के रोल में हैं. दोनों की खट्टी-मीठी तकरार भरी जर्नी देखने को मिलेगी.


ये भी पढ़ें: Box Office Collection: ‘जोगीरा सारा रा रा’ का छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, 'फास्ट एक्स' 14वें दिन 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल