नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडी सीरियल 'द कपिल शर्मा शो' का अहम हिस्सा रहे कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने अपनी नंही बेटी की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है. आपको बता दें कि चंदन प्रभाकर 31 मार्च को पिता बने थे. यह दूसरा मौका है जब चंदन ने अपनी प्यारी सी बेटी की क्यूट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.


चंदन और उनकी पत्नी नंदिनी अपने इस पहले बच्चे के जन्म के बाद से बेहद खुश हैं. चंदन ने अपनी बेटी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ''यह मेरी जिंदगी का सबसे बढ़िया फ्रेम है...भगवान का शुक्रिया.''


 


चंदन ने अपनी बेटी के जन्म के बाद भी उसे गोद में उठाकर तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया था. उस तस्वीर को शेयर करते हुए चंदन ने लिखा था, ''मैं और मेरी बेटी...इन भावनाओं के लिए कोई शब्द नहीं है. लव.''

 



आपको बता दें कि चंदन प्रभाकर और नंदिनी खन्ना की शादी साल 2015 की अप्रैल में हुई थी. चंदन कपिल शर्मा के बचपन के दोस्त रहे हैं, लेकिन सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के विवाद से बाद उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' से खुद को अलग कर लिया था.


चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा के शो में चंदू चाय वाला का किरदार निभाते थे. हाल ही में सुनील ग्रोवर और अली असगर के कृष्णा अभिषेक के शो से जुड़ने की खबरें तो सामने आई हैं, लेकिन चंदन के किसी नए शो से जुड़ने को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.