Smriti Khanna Unknown Facts: 6 जुलाई 1984 के दिन उत्तर प्रदेश के नोएडा में जन्मी स्मृति खन्ना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. भले ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म से की, लेकिन 'मेरी आशिकी तुमसे ही' सीरियल के बाद स्मृति घर-घर में मशहूर हो गईं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको स्मृति की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत


बता दें कि स्मृति खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया की तरफ कदम बढ़ाए और धीरे-धीरे मुकाम हासिल कर लिया. आज वह टीवी की दुनिया का जाना पहचाना नाम हैं. खासतौर पर उन्हें टीवी सीरियल मेरी आशिकी तुमसे ही से शोहरत हासिल हुई. इस सीरियल में उन्होंने रितिका झावेरी का किरदार निभाया था. 


ऐसा रहा स्मृति का करियर


बता दें कि स्मृति ने एक्टिंग की दुनिया में साल 2013 के दौरान कदम रखा था. सबसे पहले वह पंजाबी फिल्म जट्ट एयरवेज में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया का रुख कर लिया और सीरियल इट्स कॉम्प्लिकेटेड से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया. हालांकि, स्मृति की किस्मत में चार चांद सीरियल मेरी आशिकी तुमसे ही ने लगाए. इसके बाद वह नादानियां, ये है आशिकी, सीआईडी, बॉक्स क्रिकेट लीग 2, सुपरकॉप्स वर्सेज सुपरविलेंस, बालिका वधू, कसम तेरे प्यार की और इस प्यार को क्या नाम दूं आदि सीरियल में दमदार अभिनय दिखा चुकी हैं. बता दें कि स्मृति खन्ना वेब सीरीज की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. उन्होंने वेब सीरीज धप्पा से इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था.


सेट पर ही मिली थी मोहब्बत


स्मृति खन्ना ने टीवी एक्टर गौतम गुप्ता को अपना हमसफर बनाया है. दरअसल, दोनों की मुलाकात एकता कपूर के फैमिली ड्रामा मेरी आशिकी तुमसे ही सीरियल में हुई थी. इस सीरियल के सेट पर ही दोनों की लव स्टोरी आगे बढ़ी और दोनों एक-दूसरे की मोहब्बत में फना हो गए. इसके बाद गौतम ने गोवा में बेहद रोमांटिक अंदाज में स्मृति को प्रपोज किया तो वह इनकार नहीं कर पाईं. साल 2017 में उन्होंने शादी कर ली और अप्रैल 2020 के दौरान खूबसूरत बेटी अनाइका के पैरेंट्स बन गए.


राजीव सेन से तलाक के बाद ब्रेकअप सॉन्ग पर डांस करती दिखीं चारू असोपा, यूजर्स बोले- 'बकवास बंद करो'