Raqesh Bapat Health Update: राकेश बापट इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री के फेमस एक्टर में से एक हैं. राकेश ने कई फिल्मों में भी काम किया है  इनमें ‘तुम बिन’,’ कोई मेरे दिल में है’ और ‘सविता दामोदर पंजापे’ जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि राकेश को ब्लॉकबस्टर ड्रामा ‘सात फेरे - सलोनी का सफर’ में नील के रोल से घर-घर पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने कई सीरियल्स में दमदार एक्टिंग के दम पर खूब नाम कमाया. फिलहाल राकेश तबीयत ठीक ना होने की वजह से सुर्खियों में हैं.


एक्टर ने बीते दिन हाथ में ड्रिप लगी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसके बाद फैंस उनके तबीयत को लेकर टेंशन में आ गए थे. वहीं अब एक्टर ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है साथ ही ये भी खुलासा किया है कि उन्हें क्या हुआ था. राकेश इन दिनों दुबई में अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं.


राकेश बापट ने बताया उन्हें क्या हुआ था
राकेश बापट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक वीडियो मैसेज शेयर कर अपने अस्पताल में भर्ती होने के बारे में खुलकर बात की. वीडियो में राकेश कहते हैं, "अरे दोस्तों, सॉरी मैंने कल कुछ पोस्ट किया था लेकिन मैं आप सभी को यह नहीं बता सका कि रियली में मुझे क्या हुआ था. मैं दुबई में शूटिंग कर रहा हूं और शहर में बेहद गर्मी की वजह से चीजें थोड़ी खराब हो गई हैं. मुझे बैडहीट स्ट्रोक, फीवर, कंपकंपी और ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम हो गईं, जो कुछ ज्यादा ही सीरियस हो गई थी. मैं यूएई में आईसीयू में हूं और सेफ हैंड्स में हूं. उम्मीद है कि मैं जल्द ही काम पर वापस लौटूंगा और भारत आऊंगा. लेकिन आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए थैंक्स. मुझे हमेशा अपनी दुआओं में रखना और आप लोग भी ख्याल रखना. लव यू, गॉड ब्लेस यू."




राकेश के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं फैंस
इससे पहले राकेश ने ड्रिप और इंजेक्शन वाले अपने हाथ की तस्वीर शेयर की थी. वहीं एक्टर द्वारा वीडियो मैसेज के जरिए हेल्थ अपडेट देने के बाद उनके फैंस थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं.


राकेश ने शमिता संग रिलेशनशिप को लेकर बटोरी थी सुर्खियां
राकेश बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में सुर्खियों में छाए रहे थे. शमिता शेट्टी के साथ उनका रिश्ता काफी चर्चा में था, फिर उन्होंने बिग बॉस 15 में भी एंट्री की थी हालांकि उन्हें हेल्थ इश्यू की वजह से बाहर निकलना पड़ा. इस रियलिटी शो के बाद राकेश और शमिता ने कुछ समय तक डेट किया.  हालांकि, अपने म्यूजिक वीडियो रिलीज से पहले उनका ब्रेकअप हो गया था. 


ये भी पढ़ें: Deepika Padukone की मां को पसंद नहीं थे रणवीर सिंह, एक्टर ने खुद किया खुलासा, बोले- 'उनके पल्ले नहीं पड़ा...'