Ranveer Singh Mother In Law Reaction: रणवीर सिंह अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है और दर्शकों का काफी प्यार भी मिल रहा है. इस फिल्म में लव स्टोरी और फैमिली कॉन्फलिक्ट को दिखाया गया है. हाल ही में रणवीर सिंह ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें अपनी रियल लाइफ में भी इस तरह के हालात का सामना करना पड़ा.

रणवीर सिंह ने बताया कि जब वे दीपिका पादुकोण से शादी करने वाले थे तब एक्ट्रेस के घरवालों को रणवीर कुछ खास समझ नहीं आए. उनकी सास को रणवीर और दीपिका की रिश्ता कुछ समझ नहीं आया. हालांकि अब एक्टर अपनी सास के फेवरेट बन गए हैं. 

दोनों की फैमिली के बीच था कल्चरल डिफ्रेंसदरअसल रणवीर एक सिंधी परिवार से आते हैं वहीं दीपिका एक साउथ इंडियन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. ऐसे में दोनों के परिवारों के बीच पारिवारिक मतभेद होना एक आम बात है. इसी का खुलासा एक्टर ने अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन के दौरान किया. उन्होंने बताया कि जब रणवीर और दीपिका ने अपने पेरेंट्स को अपने रिश्ते के बारे में बताया तो उन्हें शुरू में ये रिश्ता समझ नहीं आया.

अपनी सास के फेवरेट हैं रणवीरअपनी सास के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा, उनके पल्ले नहीं पड़ा, खासकर के मेरी सास को.' रणवीर ने बताया कि उनकी और उनकी सास के बीच अंडरस्टैंडिंग होने में 4-5 साल का वक्त लगा और अब वो अपनी सास के पसंदीदा व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने बताया कि जब दीपिका की मां को उनके और उनकी पर्सनैलिटी के बारे में पता चला तो उन्हें एहसास हुआ कि चाहें वह (रणवीर सिंह) कैसे भी हैं, उनका दिल साफ है और वह एक अच्छे लड़के हैं.  

ये भी पढ़ें: जब रिपोर्टर ने Sushmita Sen से कहा 'आप प्रियंका-ऐश्वर्या की तरह सक्सेस नहीं..', तब एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब