Shireen Mirza Journey: एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा आज के समय में जाना पहचाना नाम हैं. उन्हें अपने पहले ही शो से शोहरत मिल गई थी. इस शो में उनका रोल भले ही लीड नहीं था लेकिन बहुत जरुरी था. उन्होंने एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की ननद का रोल निभाया था. शिरीन को ये शो बहुत लंबे स्ट्रगल के बाद मिला था. 


ऐसे मिला था शिरीन को पहला शो
इंडिया फोरम की खबर के मुताबिक, उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताया था, 'ये है मोहब्बतें मिलने से पहले मैंने चार साल तक स्ट्रगल किया. यहां तक कि मैंने घर (जयपुर) वापस जाने के लिए अपना बैग पैक कर लिया था. मुझे अपनी हाइट की वजह से कोई शो नहीं मिल रहा था. लेकिन फिर मुझे बालाजी टेलीफिल्म्स से कॉल आया. उन्हें एक ऐसी लड़की चाहिए थी जो पंजाबी कुड़ी की तरह दिखे और इस तरह मुझे अपना पहला डेली सोप मिला. ये है मोहब्बतें का ऑफर मिलने का सबसे अहम कारण मेरी हाइट थी.'


जब मुस्लिम और एक्टर होने की वजह से नहीं मिला घर
शिरीन ने बताया था कि उन्हें मुंबई में घर ढूंढ़ने में बहुत दिक्कत हुई थी. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था, 'मैं मुंबई में घर डिजर्व नहीं करती क्योंकि मैं M B A (मुस्लिम-बैचलर-एक्टर)हूं. 8 साल बिताने के बाद मुझे अब ये सुनने को मिल रहा.'


'हां, मैं एक्टर हूं. मैं स्मोक और ड्रिंक नहीं करती. मेरा कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं. तो फिर वो कैसे मेरे प्रोफेशन की वजह से मुझे जज कर सकते हैं. मैं उस मुंबई को देखकर हैरान हूं जिसने मुझे इतना कुछ दिया है. मैं इसे आमची मुंबई कहकर मुंबई की तारीफ करती रहती हूं. लेकिन अभी भी मेरे लिए मुंबई में जगह नहीं है. शहर के बाहर से आने वाले हम जैसे कई लोग अभी भी स्ट्रगल कर रहे हैं.'


ये भी पढ़ें- एक महीने के बेटे को खुद से अलग सुलाती हैं Dipika Kakar? बोलीं- रात में तो वो...