Elvish Yadav At Vaishno Devi: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT) के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) हाल ही में मां वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दरबार दर्शन के लिए पहुंचे. इसका एक वीडियो एक्टर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है. जिसमें वो मां के चरणों में शीश झुकाते हुए दिखाई दिए. यूट्यूबर का ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे एल्विश यादव


एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो मां वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के चरणों में हाजिरी लगाते हुए दिखाई दिए. इस वीडियो को शेयर करते हुए एल्विश ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा, ‘माता जिसको अपने घर बुलाये वो क़िस्मत वाले होते हैं..इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने की एक इमोजी भी शेयर की..’ वीडियो को देख अब उनके फैंस भी कमेंट में ‘जय माता दी’ लिख रहे हैं.



गले में माता की चुनरी पहने नजर आए एल्विश


एल्विश का ये वीडियो अपलोड होते ही वायरल होने लगा है. वीडियो को सिर्फ एक घंटे में 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस बात से ये तो साफ हो जाता है कि एल्विश सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं. वीडियो में एल्विश विंटर लुक में दिखाई दिए. उन्होंने ब्लैक ट्राउजर के साथ मैरून जैकेट कैरी की है. साथ ही गले में माता रानी की एक चुनरी भी पहनी हुई है.


बता दें एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 में एक वाइल्ड कार्ड पर एंट्री की थी. दर्शकों को उनका अंदाज औऱ गेम इतना पसंद आया कि कुछ ही दिन घर में रहकर शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो का विनर बनने वाले वो पहले शख्स हैं.


ये भी पढ़ें-


Jio World Christmas Party Pics: बच्चों की पार्टी में कूल लुक में पहुंचीं मीरा राजपूत, तो मिनी स्कर्ट में क्यूट दिखीं अक्षय की लाडली, देखें तस्वीरें


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply