Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन होस्टेड शो कौन बनेगा करोड़पति 15 चर्चा में बना हुआ है. शो में अमिताभ अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर एक्टिंग जर्नी तक के बारे में डिस्कस करते नजर आते हैं. हाल ही में शो में द आर्चीज की स्टारकास्ट नजर आई थी. इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है.


लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ ने बताया कि एक्टर बनने के बाद उन्होंने पहली चीज जो सीखी थी वो थी ऑटोग्राफ साइन करना. कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ ने इसकी कहानी शेयर की. 


शो में हैदराबाद के शम्सुद्दीन हॉटसीट पर बैठे. शम्सुद्दीन प्रोफेसर हैं और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट चलाते हैं. शो में उनका एक वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें उनका इंस्टिट्यूट दिखाया गया. इसके अलावा शम्सुद्दीन और उनकी पत्नी रितु की लव स्टोरी भी दिखाई गई.


शो में अमिताभ बच्चन पेन की महत्वता के बारे में बताते हैं.


जब अमिताभ ने तकिए के नीचे रखा पेन


अमिताभ कहते हैं, 'जब मैं स्कूल में था, तो क्लास सेकेंड और थर्ड तक पेंसिल से लिखना होता था. क्लास 4th से पेन इंट्रोड्यूस होते थे. बचपन में हम जब नई चीज लेकर आते थे तो उसे तकिए के नीचे रखकर सोते थे. मुझे याद है कि मैंने पेन लिया था और मैं उसे तकिए के नीचे रखकर सोया था. फिर सुबह उसमें इंक भरकर मैंने लिखना शुरू किया.'


आगे अमिताभ ने बताया, 'जब हम एक्टर बन गए थे तो सबसे पहले ये ही प्रैक्टिस करते थे कि हमारा ऑटोग्राफ कैसा होगा.'


बता दें कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म सात हिंदुस्तानी से इंडस्ट्री में एंट्री की थी. इस फिल्म के लिए अमिताभ को बेस्ट न्यूकमर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. फिल्म में उनका रोल अनवर अली का था.


ये भी पढ़ें- Video: बेटी और पत्नी के साथ महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे राम चरण, सामने आया कपल का खूबसूरत वीडियो