Bigg Boss OTT 2 Star: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मनीषा रानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. आज मनीषा लग्जरी लाइफस्टाइल जीती है. लेकिन एक वक्त था जब उन्होंने वेट्रेस का काम किया है.


मनीषा रानी का जन्म 10 जून 1994 में हुआ था. वो बिहार से बिलॉन्ग करती हैं. उनकी लाइफ स्ट्रगल से भरी हुई है. जब वो 5th क्लास में थीं तब उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था. मनीषा अपने पापा के साथ रहती हैं. मनीषा के पिता ने खूब ख्याल रखा है. 


जब घर से भागी मनीषा रानी


जब मनीषा 12वीं क्लास में थीं तब उन्हें डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में हिस्सा लेना था. मनीषा ने अपने पापा को इसके बारे में बताया, लेकिन उनके पापा ने परमिशन नहीं दी.  फिर मनीषा ने कुछ समय बाद अपने पापा से डांसिंग और एक्टिंग में अपने करियर को लेकर बात की. लेकिन उनके पापा ने मना कर दिया.


फिर मनीषा ने घर से भागने का डिसिजन लिया. वो घर से भागकर कोलकाता चली गईं. मनीषा ने बिना टिकट के कोलकाता की ट्रेन में सफर किया था. इसके बाद कोलकाता में सर्वाइव करने के लिए मनीषा ने वेडिंग और इवेंट्स में वेट्रेस का काम किया. इसके कुछ समय बाद उन्हें बैकग्राउंड डांसर का काम मिला. मनीषा ने ये काम किया. उस वक्त मनीषा को 500 रुपये मिलते थे. 


लेकिन 10 दिन बाद ही मनीषा ने इस काम के लिए मना कर दिया. लेकिन मैनेजर ने उन्हें जाने नहीं दिया और एक कमरे में बंद कर दिया. लेकिन मनीषा घबराई नहीं और वहां से जैसे तैसे बाहर निकली और फिर बिहार वापस चली गई.


इसके बाद मनीषा ने टिक टॉक पर वीडियोज बनाए और यहीं से वो फेमस हुईं. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में पार्ट लिया. हाल ही में उन्होंने एक नया घर और लग्जरी कार खरीदी है. वो अब लग्जरी लाइफस्टाइल मेंटेन कर रही हैं.


 


ये भी पढ़ें- Dunki Movie: शाहरुख खान के फैन्स में दिखी गजब की दीवानगी, प्लेन के समाने किया 'लुट पुट गया' गाने पर जमकर डांस