Bigg Boss OTT 2 First Elimination By Salman Khan: सलमान खान का ओटीटी शो शानदार जा रहा है. लाखों करोड़ों दर्शक जियो सिनेमा पर दिल लगाकर बिग बॉस देख रहे हैं. ऐसे में अब कंटेस्टेंट्स घर में क्या क्या कर रहे हैं दिन रात 24*7 शो में यही दिख रहा है. अब बारी आ गई है वीकेंड का वार में एलिमिनेशन की. ऐसे में बड़ा सवाल है कि पहले हफ्ते में शो से बेघर कौन होने जा रहा है?

इस एक्ट्रेस को सलमान खान ने दिखाया बाहर का रास्ता?

इस बार शो के पहले हफ्ते में ही घर के अंदर काफी उठा पटक देखने को मिली है, ऐसे में अब एलिमिनेशन की घड़ी भी पास आ गई है. सलमान खान आज शो में बताने वाले हैं कि पहले हफ्ते में शो से बाहर कौन जा रहा है. ऐसे में खबर है कि पलक पुरसवानी को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. द खबरी के मुताबिक, पलक पुरसवानी शो से आउट हो गई हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. अब सलमान खान कैसे पलक का नाम लेंगे ये शो में देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा.

इन कंटेस्टेंट के सिर पर लटकी थी एलिमिनेशन की तलवार

बता दें, शो में 4 लोग नॉमिनेट थे- जिया शंकर, पलक पुरस्वानी, बेबिका धुर्वे और अविनाश सचदेव. पलक पुरसवानी को इस दौरान आधे से ज्यादा कंटेस्टेंट्स ने नॉमिनेट किया था, वहीं जनता का भी फैसला यही रहा कि पलक को शो से बाहर कर दिया जाए.

बता दें पलक जब शो पर आई थीं उस वक्त वे खाली हाथ थीं. वहीं बाकी सभी कंटेस्टेंट्स शो में बीबी करेंसी लाए थे. लेकिन पलक और आकांक्षा पुरी की घर में आखिरी लास्ट एंट्री हुई थी. पलक को घर में सरवाइव करने के लिए बिग बॉस ने टास्क दिया था कि अगर वे बाकी कंटेस्टेंट्स से 30 हजार करेंसी जुटा कर बिग बॉस को देती हैं तो वे इस घर के अंदर रह सकती हैं. ऐसे में इस टास्क में पलक सफल रही थीं. हालांकि टास्क में सबसे बड़ी मदद उन्हें अविनाश ने ही की थी.

 

ये भी पढ़ें : Krushna Abhishek को आई बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट की याद, द कपिल शर्मा शो कॉमेडियन ने पुनीत सुपरस्टार पर किया ये कमेंट!