Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode: शो गुम है किसी के प्यार में में विराट को रस्सियों से बांध कर एक कोने में बैठा दिया गया था. सई की मदद से उसने खुद को खोला ही था कि आतंकी सई को पकड़ कर अपने साथ दूसरे क्लास में ले गए और उसे वहां टाइम बॉम के साथ सेट कर दिया. इधर विराट सई को ढूंढ रहा है कि उसे आतंकियों ने कहीं कुछ कर तो नहीं दिया.


विराट को हर जगह ढूंढेगा विराट


इस दौरान विराट सारे घरवालों समेत बाकी पैसेंजर्स को प्लेन से नीचे सुरक्षित उतरवा देगा. अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट और सई समेत कुछ और आतंकी ही प्लेन में रह जाएंगे. विराट भीमा आतंकी को पकड़ कर खूब मारेगा और उससे पूछेगा कि उसने सई के साथ क्या किया. ये पूछते पूछते वो आतंकी को इतना मारेगा कि वो वहीं ढेर हो जाएगा.


अब विराट सई को ढूंढता रहेगा, तभी विराट को सई दिखाई देगी. उसे एक कुर्सी में बैठा रखा होगा, वहीं सई टाइम बम से लदी मिलेगी. ये देख कर विराट की आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.


क्या सई को बचा पाएगा विराट?


अब विराट क्या करेगा? क्या विराट बॉम स्क्वॉर्ड के आने का इंतजार करेगा या फिर अपनी सई को बचाने के लिए वह खुद पहलकदमी करेगा. इस दौरान विराट से कोई गलती हो गई तो, बड़ा धमाका हो सकता है. क्या विराट और सई का ये अंतिम समय होने वाला है? शो में ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.


बता दें, शो अब 20 साल के लीप की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में विराट और सई की जनरेशन के काफी लोग आने वाले सीजन में नजर नहीं आएंगे. लीप के बाद शो में क्या क्या बदलाव आएंगे अब ये तो शो देखकर ही पता चलेगा.


ये भी पढ़ें: Aftab Shivdasani Birthday: एक ही लड़की से दो बार शादी कर चुके हैं आफताब, ऐसे बने थे रियल लाइफ के हीरो