Ridhima Pandit Unknown Facts: 25 जून 1990 के दिन मुंबई में जन्मी रिद्धिमा पंडित आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हालांकि, वह बचपन से ही दो राज्यों के कल्चर से रूबरू हुईं. दरअसल, रिद्धिमा के पिता महाराष्ट्रियन हैं, जबकि मां गुजरात से ताल्लुक रखती हैं. यही वजह रही कि वह दोनों राज्यों की संस्कृति से भली-भांति परिचित हो गईं. मुंबई में जन्म होने की वजह से रिद्धिमा ने सिनेमा की दुनिया में भी आसानी से कदम रख लिया. 


ऐसा रहा रिद्धिमा का करियर


रिद्धिमा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 के दौरान बतौर मॉडल की थी. उन्होंने तमाम ब्रैंड्स के विज्ञापनों में काम किया. हालांकि, उन्हें पहचान टीवी सीरियल बहू हमारी रजनीकांत से मिली, जिसमें उन्होंने ह्यूनॉयड रोबोट रजनी की भूमिका निभाई थी. इस किरदार ने रिद्धिमा को घर-घर में मशहूर कर दिया. साथ ही, बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का गोल्ड अवॉर्ड भी दिला दिया. 2017 के दौरान रिद्धिमा ने द ड्रामा कंपनी सीरियल में काम किया. इसके बाद वह वेब सीरीज यो के हुआ ब्रो में नजर आईं. 


रिद्धिमा ने जगह-जगह आजमाई किस्मत


रिद्धिमा ने डांस रियलिटी शो डांस चैंपियनशिप में भी शिरकत की. इसके बाद उन्होंने फिल्म दीवाने अनजाने में कैमियो किया. वहीं, एकता कपूर की वेब सीरीज हम - आई एम बिकॉज ऑफ अस में भी काम किया. 2018 के दौरान रिद्धिमा खतरों के खिलाड़ी में नजर आईं और सेकेंड रनर अप रहीं. वहीं, बिग बॉस ओटीटी में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया था. 


ऋतिक के कजिन संग जुड़ा था नाम


बता दें कि वेब सीरीज हम - आई एम बिकॉज ऑफ अस में रिद्धिमा ने देवीना कपूर का किरदार निभाया. इस शो में कुशल टंडन उनके अपोजिट थे. उस दौरान रिद्धिमा और कुशल के लिंकअप की खबरें भी सामने आईं, जिन्हें एक्ट्रेस ने सिरे से नकार दिया था. इससे पहले इससे पहले रिद्धिमा का नाम ऋतिक रोशन के कजिन ईशान रोशन संग भी जुड़ा. ईशान रोशन म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन के बेटे और ऋतिक रोशन के कजिन हैं. रिद्धिमा और ईशान के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. कहा जाता है कि 10 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद रिद्धिमा और ईशान अलग हो गए थे. 


Dharmendra Prakash Kaur: महज 19 साल की उम्र में सात फेरों के बंधन में बंध गए थे धर्मेंद्र, प्रकाश कौर आज भी नहीं मानतीं अच्छा पति