नई दिल्ली: 'बिग बॉस' सीज़न 10 से मशहूर हुईं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोनालिसा जल्द ही सब टीवी के मशहूर कॉमेडी शो चिड़ियां घर में एंट्री करने वाली हैं.


बता दें कि मोनालिसा हाल ही में डांस शो ‘नच बलिए’ के सीजन 8 में नजर आईं थी और अब वो सीरियल्स की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं.


'बिग बॉस' के घर में जाने के बाद से इस भोजपुरी अभिनेत्री की किस्मत ही पलट गई है. पहले सिर्फ भोजपुरी फिल्में करने वाली मोनालिसा को अब हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी खूब शोहरत हासिल हो रही है.


माना जा रहा है कि सब टीवी के पांच साल पुराने इस शो में मोनालिसा शफक नाज़ की जगह लेंगी जो कि इस सीरियल में मयूरी का किरदार निभा रही हैं.


खबरों की मानें तो मोनालिसा इसी हफ्ते से ‘चिड़िया घर’ की शूटिंग भी शुरू कर रही हैं. मयूरी का किरदार एक ट्रेंड डांसर का है, यही वजह है कि मोनालिसा इन दिनों अपने इस किरदार में जान भरने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं.