बिग बॉस के हर सीजन में खूब ड्रामा देखने को मिलता है. लेकिन बिग बॉस 19 में हाल ही में बड़ा धमाका देखने को मिला है. पूरा मामला ये है कि कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के बीच खूब बहस हुई. इस लड़ाई की वजह से घर का माहौल तो बदला ही साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है.
कुनिका पिछले कई दिनों से तान्या को छोटी-छोटी बातों पर टोकती हुई नजर आ रही थीं. पहले तो तान्या इसे इग्नोर कर देती थीं, लेकिन नॉमिनेशन टास्क के दौरान मामला पूरी तरह से बिगड़ गया. वजह ये थी कि कुनिका ने तान्या की मां को लेकर टिप्पणी कर दी.
कुनिका ने कहा,' आपकी मां ने आपको नहीं सिखाया कि किस तरह से, चाहे औरत हो या मर्द, कुछ बेसिक चीजें हर इंसान को सिखाया जाता है, लेकिन आपकी मां ने नहीं सिखाया.' उनकी ये बातें सुन घर के सभी कंटेस्टेंट हैरान रह गए. अब इस मामले पर बिग बॉस की एक्स विनर गौहर खान ने अपना रिएक्शन दिया है.
सोशल मीडिया पर ट्वीट कर गौहर ने लिखा,' खुद के मां होने की दुहाई देना, बाहर की बात मत करो और वास्तव में किसी और की मां पर इतनी आसानी से बातें कहना, चौंकाने वाला है. डबल स्टैंडर्ड्स!!!#BB19. आशा है कि 61 वर्ष की आयु आपको अभी भी आलोचना के योग्य बनाती है. वो एक्सपेक्ट करो जो आप ऑफर कर सकते हैं, वरना ना करो.'
कुनिका की बातों से तान्या बुरी तरह से टूट गईं. वो टास्क के दौरान फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं. तान्या ने इस दौरान कहा,'चाहे कुछ भी हो, लेकिन मां को टास्क के बीच नहीं लाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पापा मुझे मारा करते थे, मेरी मां ने मुझे बचाया. लड़-लड़कर मैं यहां तक पहुंची हूं.'