स्मृति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में एक के बाद एक धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. मेकर्स ने ठान लिया है कि वो शो को टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बनाए रखने के लिए कुछ भी करेंगे. ऐसे में शो की कहानी में आए दिन कुछ ना कुछ बदलाव कर रहे हैं.

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अभी तक देखने को मिला कि परिधि एक के बाद एक नए चाल चल रही है जिससे वो अपने ससुरालवालों को गलत साबित कर सके. हाल ही में परिधि ने आग लगाने का नाटक किया जिससे तुलसी और मिहिर काफी डर गए थे.

ऐसे में दोनों परिधि के ससुराल गए, जहां उनकी बेटी लगातार नाटक कर रही थी, लेकिन वो उसे सच समझ रहे थे. दूसरी तरफ परिधि के ससुराल वाले मिहिर और तुलसी से बार-बार माफी मांग रहे थे.वहीं, शो में एक ट्रैक ये भी देखने को मिल रहा है कि नॉयना पूरी तरह से मिहिर के प्यार में पागल हो चुकी है.

मिहिर होगा नॉयना से परेशान

ऐसे में वो मिहिर संग अपने रिश्ते की बात करती है. इस बात को सुन मिहिर काफी दंग रह जाता है. मिहिर यहां नॉयना को समझाने की कोशिश करता है कि वो उससे प्यार नहीं करता तुलसी से करता है. वो उससे अपने रिश्ते के लिए बात नहीं कर रहा था.

मिहिर की लाइफ में नॉयना बनेगी मुसीबत

इतना ही नहीं नॉयना इस हद तक पागल हो चुकी है कि वो मिहिर को तलाक के पेपर्स तक देती है और कहती है कि तुलसी को डिवोर्स दे दो.मिहिर की लाइफ में अब बहुत बड़ मुसीबत आने वाली है. वहीं, शो में अब एक और धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है.

शांति निकेतन में होगा नया कलेश

दरअसल, करण एक बार फिर से शांति निकेतन में वापसी करता है. ऐसे में पूरे परिवार के लोग काफी खुश होते हैं. लेकिन यहां कुछ ऐसा होगा जिसे सुन सभी लोग चौंक जाएंगे. बता दें, डिनर के टेबल पर मिहिर घोषणा करने वाला है कि उसकी कंपनी में जो हेड ऑफ ऑपरेशन का पॉजिशन था वो करण हैंडल करेगा.

हेमंत होगा नया विलेन

ऐसे में हेमंत उससे पूछेगा कि ये वही पॉजिशन है ना जिसके लिए आप मुझे बोल रहे थे. मिहिर कहता है कि हां, लेकिन अब करण उसे हैंडल करेगा. इसके बारे में जान हेमंत को बहुत गुस्सा आएगा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि मिहिर के फैसले से दुखी हो हेमंत शो का नया विलेन बनेगा और उसके परिवार का जीना हराम करेगा.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: शो में आएगा एक के बाद एक बड़ा ट्विस्ट, फिनाले से गायब होगी 'अनुपमा' 'तो राही' के संग होगा बड़ा हादसा