Bigg Boss 17 Promo: टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 17' में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में आए दिन रिश्ते बनते बिगड़ते नजर आ रहे हैं. पहले से बने रिश्तों में भी दरार देखने को मिल रही है. अंकिता लोखंड़े और विक्की जैन के बीच इन दिनों शो में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से अंकिता काफी परेशान है.


अब इस परेशानी को हल करने सलमान खान ने खुद अंकिता से बात की है. जी हां, इस वीकेंड के वार में भाईजान अंकिता को समझाते नजर आएंगे. आज के एपिसोड में जहां वे अंकिता को समझाएंगे तो वहीं, कई कंटेस्टेंट्स की क्लास भी लगाएंगे. 


अनुराग के लिए दिखी सलमान खान की नाराजगी 
सोशल मीडिया पर सामने आए प्रोमो वीडियो में इसकी झलक देखने को मिली है. इस वीकेंड के वार अनुराग डोबाल को लेकर भी सलमान की नाराजगी देखने को मिलेगी. दरअसल, अनुराग ने बिग बॉस से भाईजान की शिकायत करते हुए कहा था कि सलमान हर बार उनकी ब्रोसेना का मजाक उड़ाते हैं. अब इसी बात को लेकर सलमान उन्हें इग्नोर करते नजर आएंगे. प्रोमो में बिना किसी का नाम लिए कहते सुनाई दे रहे हैं कि- "ऐसे बहुत सारे लोग हैं इस घर में जो मुझे गलत समझते हैं, समझते हैं तो समझते रहें और जो आपको करना है करें मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है". 






सलमान अंकिता लोखंड़े को देंगे गेम खेलने की सलाह
बता दें कि, आगे प्रोमो में सलमान खान अंकिता को थैरेपी रूप में समझाते नजर आ रहे हैं कि विक्की अपना गेम खेल रहा है इसलिए उन्हें भी अपने गेम पर ध्यान देना चाहिए. भाईजान कहते सुनाई दे रहे हैं कि- "ये जो हर जगह विक्की-विक्की चल रहा है इसमें आपका गेम उभरकर नहीं आ रहा है, जब वो अपना गेम खेल रहा है तो आप अपना गेम क्यों नहीं खेल रही". इसके बाद अंकिता भी सलमान की बात समझती नजर आती हैं.


 


यह भी पढ़ें: Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स कंपीटीशन में हिस्सा लेंगे दुनिया के 90 देश, भारत को प्रेजेंट करेंगी ये मॉडल, जानें कब और कहां देख सकेंगे इवेंट