Anupamaa Upcoming Twist: रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. हालांकि पिछले कुछ टाइम से इस सीरियल की टीआरपी काफी गिरती जा रही है. ऐसे में टीआरपी चार्ट में ‘अनुपमा’ को फिर से टॉप में लाने के लिए मेकर्स ने  सीरियल में नए ट्विस्ट और टर्न लाने का फैसला किया है. दरअसल हाल ही खुलासा हुआ है कि अनु की गुरु मां यानी मालती देवी अनुज की बायलॉजिकल मां हैं और अब वह कपाड़िया परिवार के साथ रहती है.


हालांकि मालती देवी अनुज की लाइफ से अनुपमा को बाहर करना चाहती है और इसके लिए वो तमाम साजिशें रच रही है और इसके लिए मालती देवी छोटी अनु का इस्तेमाल करती है. मालती देवी अनुपमा के खिलाफ छोटी अनु को खूब भड़काती है. ऐसे में चलिए जानते हैं अब अनुपमा की लाइफ में कौन से नए ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं.


'अनुपमा' शो में आएंगें ये चौंकाने वाले नए ट्विस्ट और टर्न



  • शो में छोटी अनु की मौत हो जाएगी. ऐसा मालती देवी की वजह से होगा लेकिन सारे आरोप अनुपमा पर लगेंगे. इधर छोटी अनु की मौत से अनुपमा और अनुज टूट जाएंगें

  • मालती देवी अनुपमा के खिलाफ छोटी अनु की मौत का इस्तेमाल करेगी और अनुज को भड़काएगी.  वह चाहेगी कि अनुज अनुपमा से नफरत करना शुरू कर दे और उसे अपनी लाइफ से बाहर निकाल दे. हालांकि अनुज भी मालती देवी को मैनिपुलेट करेगा.

  • बेटी की मौत से दुखी अनुज अनुपमा से हमेशा के लिए उसकी जिंदगी से दूर जाने के लिए कहेगा.

  • अनुज अनुपमा को अपना घर छोड़ने के लिए नहीं कहेगा लेकिन मालती देवी उसे घर से बाहर कर देगी. इसके बाद वह अनुज को बताएगी कि अनुपमा ने उसे हमेशा के लिए छोड़ दिया है.

  • अनुपमा की लाइफ में अमन माहेश्वरी उर्फ ​​नकुल की वापसी होगी. वह मालती देवी से हाथ मिला लेगा और अनुपमा को अमेरिका जाने के लिए मजबूर करेगा ताकि वह अनुज की लाइफ में कभी वापस न आ सके.

  • हाल ही में अनुपमा का प्रोमो रिलीज़ हुआ था जिसमें अनु को अमेरिका में देखा गया था और वह वहां छोटे-मोटे काम करके अकेले अपना जीवन जी रही थी.

  • ऐसा लग रहा है कि अनुज भी अमेरिका पहुंचेगा और उसका अनु से सामना होगा.

  • अनु अपने अनुज से अलग हो जाएगी ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये फिर से मिलेंगे या नहीं?


ये भी पढ़ें: 'मैं थोड़ी उलझन में था...' Tiger 3 में विलेन का रोल निभाने पर पहली बार Emraan Hashmi ने किया रिएक्ट, Salman Khan को कह दी ये बात