Sunny Leone Supports Ankita Lokhande: बिग बॉस के घर में आए दिन कुछ ना कुछ होता रहता है. जिसकी वजह से ये हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बना रहता है. बिग बॉस का फिनाले अब कुछ दिन दूर है. इसी बीच हर कोई टॉप 3 में अपनी जगह बनाने में लगा हुआ है. सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट को कई सेलेब्स सपोर्ट कर रहे हैं. अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में कई सेलेब्स आए हैं तो कई उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अंकिता लोखंडे का सपोर्ट किया है. उन्होंने अंकिता के लिए पोस्ट भी शेयर किया है.


अंकिता के जीतने के लिए फैंस खूब वोट कर रहे हैं. कई सेलेब्स भी कह चुके हैं कि अंकिता को ही ये शो जीतना चाहिए. अब सनी लियोनी ने सपोर्ट किया है.


सनी लियोनी ने किया पोस्ट
अंकिता के सपोर्ट में सनी लियोनी ने पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- बिग बॉस 17 फिनाले के लिए ऑल द बेस्ट अंकिता लोखंडे. मैं तुम्हारे साथ खड़ी हूं लड़की. साथ में किस वाली इमोजी भी पोस्ट की.






फैंस ने किया रिएक्ट
सनी लियोनी के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- हां, विनर अंकिता लोखंडे. वहीं दूसरे ने लिखा- थैंकयू डियर सनी लियोनी. हम उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. हमे ज्वाइन करने के लिए शुक्रिया. 


काम्या पंजाबी ने लगाई लताड़
जहां सनी लियोनी ने अंकिता लोखंडे को सपोर्ट किया है वहीं दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने खरी-खोटी सुनाई है. काम्या ने सोशल मीडिया पर लिखा- बार बार एक ही बात नेशनल टीवी पर करोगे तो उस बात का बाहर मुद्दा बनेगा ही, घर की बातें घर जाकर करो. क्या अच्छा लगा क्या बुरा लगा, क्लैरिफिकेशन, एक्सप्लेनेशन, इनसिक्योरिटी यहां क्यों? अपने रिश्तों का यबं तमाशा ना बनाओ. बिग बॉस 17 के बाहर भी दुनिया है.






बता दें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हर एपिसोड में लड़ते हुए नजर आते हैं. दोनों को रोजाना लड़ता देख अब ऑडियन्स भी पक गई है. हर रोज किसी ना किसी मुद्दे पर लड़ने की वजह से उनका रिश्ता भी खराब हो रहा है. ये शो के बाहर हर किसी को नजर आ रहा है.


ये भी पढ़ें: हसबैंड को तलाक देंगी ईशा देओल? पति का चल रहा अफेयर? शॉकिंग डिटेल्स आईं सामने