Bigg Boss 17 Success Party: बिग बॉस का 17वां सीजन खत्म हो चुका है. इसमें शामिल कई कंटेस्टेंट और विनर लगातार मुंबई में पार्टी करते देखे जा रहे हैं. हाल ही में एक सक्सेस पार्टी रखी गई, जहां सभी कंटेस्टेंट्स नजर आए. इस पार्टी को लेकर एक्टर अली गोनी ने तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा- ये बिग बॉस पार्टी क्या होती है? इस पोस्ट में उन्होंने उस राहुल वैद्य और आसिम को टैग भी किया. 


निक्की तंबोली ने भी किया रिएक्ट
अली गोनी के पोस्ट पर निक्की तंबोली ने कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है- फेक इट टू मेक इट. तुम मेरा मतलब समझ सकते हो. बता दें कि अली गोनी के अलावा निक्की तंबोली भी बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं. 


यूजर्स ने दिया जवाब
एक यूजर ने अली के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा- आप ही बता दें भाई. वहीं दूसरे ने लिखा- बदल गए हैं दिन, बदल गए जज्बात, बीबी आपने किया किया, बदल गए हो आप, बायेस्ड हो गए. 


वहीं, एक ने लिखा- पार्टी सिर्फ हिट सीजन देने वालों के लिए होती है. कुछ यूजर्स ने अली गोनी के कमेंट पर मिक्स रिएक्शन दिया. 












बता दें कि पिछले दिनों मुंबई में बिग बॉस 17 की सक्सेस पार्टी हुई. इस पार्टी में विनर मुन्नवर फारुकी, रनर अप अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, समर्थ जुरेल जैसे कंटेस्टेंट मौजूद थे. 


क्यों चर्चा में रहा बिग बॉस का 17वां सीजन?
बिग बॉस का 17वां सीजन पिछले कुछ सीजन से अच्छा माना जा रहा है. इस बार दर्शकों ने इसे खासा पसंद किया. पिछला कुछ सीजन एक जैसा हो गया था, इसलिए इस बार मेकर्स ने इसमें नए तरीके से प्लानिंग की थी, जो सटीक बैठी. इस बार दो-तीन कपल के झगड़े को फॉर्मूले के तौर पर इस्तेमाल किया गया. अंकिता लोखंडे-विक्की जैन के रिश्ते बिग बॉस के घर में शुरू से सुलझते-उलझते नजर आए, इससे शो को नए व्यूअर्स मिले. बता दें कि टीवी पर अंकिता लंबे समय तक लोगों के घरों तक पहुंच चुकी हैं. उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी दिलचस्पी बनी रही. 


वहीं मुन्नवर फारुकी के रिश्ते और उनपर लगे गंभीर आरोपों से भी शो को नया एंगल मिला. मुन्नवर की गर्लफ्रेंड रह चुकीं आयशा ने उन पर घर के बाहर हुए इंसीडेंट को लेकर कई आरोप लगाए. अभिषेक का एग्रेशन, मनारा की वाइब्स लोगों को पसंद आई. 


ये भी पढ़ें- घर पर हो रहे हैं बोर तो...OTT पर देखे डालें बॉलीवुड की ये आइकॉनिक फिल्में, एक का बनने जा रहा है रीमेक