Sana Raees Khan: बिग बॉस 17 से एविक्ट हुईं सना रईस खान, जो पेशे से वकील हैं, पर एक स्टाइलिस्ट ने आरोप लगाया है. स्टाइलिस्ट खुशबू रावत ने आरोप लगाया है कि सना ने महंगी जूलरी और कपड़े नहीं लौटाए हैं जो उन्हें रियलिटी शो में उन्हें दिए गए थे. खुशबू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सना रईस खान और उनकी टीम पर आरोप लगाते हुए एक लंबा नोट लिखा.


स्टाइलिस्ट ने सना रईस खान के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई


अपने नोट में, स्टाइलिस्ट खुशबू रावत ने लिखा, 'सभी को नमस्कार, जैसा कि आप में से कई लोग जानते हैं कि हम पिछले 4 सालों से हर साल बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट के लिए कपड़े खरीदकर उनके लिए काम कर रहे हैं. लेकिन हमारा बिग बॉस 17 में रहीं सना रईस खान के साथ अनुभव बहुत खराब रहा. बार-बार याद दिलाने के बाद भी उन्होंने और उनकी टीम ने हमारे कपड़े और महंगी जूलरी वापस नहीं की हैं'. 




इसके अलावा, उन्होंने कहा, '4 साल से मशहूर हस्तियों के लिए कपड़े भेजते समय सना रईस खान जैसे किसी कंटेस्टेंट की तरह कभी किसी ने व्यवहार नहीं किया. कानूनी कार्रवाई करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है. उम्मीद करती हूं कि उनके जैसे लोग को चमकाने के लिए हमारे द्वारा किए जा रहे प्रयासों को समझेंगे'.


बता दें कि बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल के दौरान, सना रईस खान ने विक्की जैन के साथ अपनी दोस्ती को लेकर सुर्खियां बटोरीं. इस रियलिटी शो में सना और विक्की का हाथ पकड़कर बात करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. सना को मुनव्वर फारुकी, अरुण मशेट्टी, अनुराग डोभाल और अभिषेक कुमार ने एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया था. 


 


 


यह भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता नहीं मिलने पर नाराज हुए 'लक्ष्मण', बोले- 'शायद वे मुझे पसंद नहीं करते हैं..'