Bigg Boss 17: रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन भी काफी सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं. घर में मौजूद तमाम कंटेस्टेंट के बीच कभी लड़ाई झगड़ा होता नजर आता है तो वहीं शो में ये कंटेस्टेंट खुद से जुड़े कईं खुलासे भी करते रहते हैं.


फिलहाल बिग बॉस 17 में अब एक नईं वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाला है. दरअसल मॉडल और एक्ट्रेस आयशा खान बिग बॉस के घर में वाइडल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आने वाली हैं. वहीं प्रोमो में आयशा ने शो के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जा रहे मुनव्वर फारुकी को लेकर कईं ऐसे दावे किए हैं जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान है.


एक्ट्रेस आयशा खान ने मुनव्वर फारुकी को लेकर किए शॉकिंग दावे
हाल ही में शो के मेकर्स ने एक प्रोमो जारी कर आयशा की बिग बॉस 17 के घर में एंट्री की अनाउंसमेंट की थी. इस प्रोमो में आयशा ने कुछ शॉकिंग दावे किए और कहा कि मुनव्वर फारुकी के साथ उनका "इतिहास" है. प्रोमो में आयशा कहती हैं,“आप सभी मुझे आयशा खान के नाम से जानते हैं. शो में एक कंटेस्टेंट हैं मुनव्वर फारुकी. मेरा उनके साथ एक इतिहास है.


मैं बस इतना चाहती हूं कि आप सब ये जान लें कि वो जो दिखा रहा है, वैसा वो बिल्कुल नहीं है. मुझे नहीं पता, शो में वह कह रहे हैं कि वह कमिटेड हैं लेकिन शो में एंट्री करने से पहले उन्होंने मुझसे कहा था, 'मैं तुमसे प्यार करता हूं, मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं.' हर लड़की से कॉन्टेक्ट करने का उनका यही तरीका रहा है. मैं उनसे माफी चाहती हूं, यही एक मेन वजह है कि मैं शो में क्यों जा रही हूं.''


 






कुछ दिन पहले भी आयशा ने मुनव्वर पर लगाए थे आरोप
कुछ दिन पहले ही आयशा खान ने मुनव्वर पर कई सीरियल आरोप लगाए थे और दावा किया था कि वह उनके साथ 'डबल डेटिंग' कर रहे थे. आयशा ने दावा किया था कि बिग बॉस 17 से पहले, मुनव्वर ने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो में कास्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर कॉन्टेक्ट किया था. एक्ट्रेस ने आगे दावा किया कि वो म्यूजिक वीडियो कभी नहीं बना, लेकिन जब मैं दूसरी बार मिली, तो वह 'आई लव यू' की तरह थे."


मुनव्वर का गर्लफ्रेंड नाजिला से ब्रेकअप हो चुका है? 
आयशा ने ये भी दावा किया था कि जब उन्होंने मुनव्वर से उनकी गर्लफ्रेंड नज़ीला के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में सवाल किया, तो स्टैंडअप कॉमेडियन का कहना था कि उनका पहले ही ब्रेकअप हो चुका है. आयशा ने आगे कहा, "पहला सवाल जो मैंने इस आदमी से पूछा, वह यह था कि हम जो भी कर रहे हैं उसे शुरू करें तो क्या आपकी निजी जिंदगी में कोई इससे प्रभावित होगा, इस पर उन्होंने 'नहीं' कहा था."


खान ने यह भी दावा किया कि उन्हें बिग बॉस 17 में एंट्री करने के बाद ही पता चला कि मुनव्वर उनके साथ डबल-डेटिंग कर रहा था. खान ने कहा, “मैंने उसके अकाउंट पर उसकी और उसकी गर्लफ्रेंड (नाज़िला) की एक स्टोरी देखी और मुझे एहसास हुआ कि वह उसके साथ रिलेशनशिप में रहते हुए भी मेरे साथ डेटिंग कर रहा था.”


आयशा की एंट्री के बाद मुनव्वर का क्या होगा? 
आयशा के बिग बॉस 17 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री से अब शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है. अगर आयशा की बातों में सच्चाई है तो फिर जब मुनव्वर का उनसे सामना होगा तब क्या होगा ये देखना दिलचस्प रहेगा. फिलहाल मेकर्स ने आयशा की  बिग बॉस में एंट्री कराकर शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए एक और नया दाव खेला है. 


ये भी पढ़ें:-Richa Chadha को इंप्रेस करने के लिए Ali Fazal ने बेले थे खूब पापड़, 'फुकरे' के सेट पर किए थे कईं बेवकूफी वाले काम, एक्टर ने खुद किया खुलासा