Bigg Boss 17: टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 17 अब फिनाले से कुछ ही दिन दूर है. ऐसे में घर के अंदर हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं इस हफ्ते सलमान खान की जगह करण जौहर ने वीकेंड का वार होस्ट किया, जो खूब चर्चा में रहा. एक तरफ जहां करण ने कुछ कंटेस्टेंट गले लगाया, तो वहीं कुछ सदस्यों की जमकर बैंड भी बजाई.
इन कंटेस्टेंट को करण जौहर ने लगाया लगेएपिसोड के शुरुआत में पहले तो करण आर्काइव रूम में गए, जहां मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मन्ननारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार पहले से ही मौजूद थे. डायरेक्टर ने इन कंटेस्टेंट से कहा कि 'मुझे लगता है कि इस वक्त आप सभी को एक प्यारी सी झप्पी की जरूरत है. घर के अंदर आप लोगों ने जितना कुछ झेला है, आसान नहीं था. इसके लिए मैं आप लोगों को लगे लगाने आए हूं.'इसके बाद करण कहते हैं कि 'मेरी ये चाहत है कि आप इस जादू की झप्पी की ताकत को लेकर अंदर जाएं क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है.'
ईशा मालविया को दिया डबल स्टैंडर्ड होने का टैगइसके बाद करण ने ईशा मालवीय की जमकर क्लास लगाई. दरअसल, मुनव्वर की पर्सनल लाइफ को लेकर ईशा के बिहेवियर पर करण ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. करण ईशा से कहते हैं कि आपको इतना दिलचस्पी क्यों है. हमने देखा ने कि कैसे आपने पूरे घर मुनव्वर की पर्सनल बातें मजे लेकर सभी घर वालों को बता रही है. क्या ये डबल स्टैंटर्ड नहीं है? क्या आप अपना इतिहास भूल गई हैं? वहीं करण ने विकी जैन और समर्थ को भी क्लास लगाई.
करण जौहर ने उठाया बाहर का मुद्दाकरण जौहर यहीं नहीं रूके. उन्होंने ईशा और अभिषेक के बाहर के मुद्दे पर भी सवाल उठाए. दरअसल, ईशा के मुंह से कई बार ये सुना गया है कि न्यू ईयर की पार्ट में अभिषेक ने उन्हें सभी के सामने थप्पड़ मारा था. इसपर अब करण जौहर ने ईशा ने पूछा कि 'क्या ये बात सच है? क्योंकि जो लोग इस पार्टी में मौजूद थे, उन्होंने ये मानने से इनकार कर दिया है.'
मन्नारा-मुनव्वर के रिश्ते पर सवाल करना ईशा को पड़ा महंगाबता दें कि ईशा ने मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी के रिश्ते पर भी सवाल उठाया है. इसे लेकर भी करण जौहर ने ईशा को खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंन कहा कि पहले वीक में आपका और अभिषेक का अजीब सा रिश्ता था. उसे कोई नाम दिया घरवालों ने. नहीं दिया ना. तो मुझे ये बात बताओ ईशा कि आपके लिए यह क्यों जरुरी है कि मन्नारा और मुनव्वर की दोस्ती को ऑफिशियल नाम दिया जाए