Surbhi Chandna: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस सुरभि चंदना इस समय अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने एक एयरलाइंस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुरभि ने एक पोस्ट शेयर कर एयरलाइंस पर अपनी भड़ास निकाली हैं. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला. दरअसल, सुरभि चंदना ने हाल ही में विस्तारा एयरलाइंस से सफर किया था. इस सफर के दौरान उनका एक्सपीरियंस काफी खराब रहा है. अपने इसी खराब एक्सपीरियंस को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और एयरलाइंस पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है.
एयरलाइन पर भड़कीं सुरभि चंदनासुरभि ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- सबसे खराब एयरलाइन का अवॉर्ड विस्तारा को जाता है. मेरा प्रायोरिटी बैग उन्होंने बिना बताए हटा दिया गया. मुझे इस बात का भी आश्वासन नहीं दिया गया कि बैग एयरपोर्ट तक पहुंच गया है या नहीं...
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'उन्होनें पूरा दिन बर्बाद कर दिया है और मुझे अभी भी आश्वस्त नहीं किया गया है कि बैग सही समय पर मां तक पहुंच गया है या नहीं. कर्मचारियों के झूठे वादे, एयरलाइन की भयानक देरी उन्होंने मुझे मेंटली टॉर्चर किया है'. इसके अलावा सुरभि ने बाकी लोगों को भी इस एयलाइन से ट्रेवल करने से पहले 100 बार सोचने के लिए कहा है.
एयरलाइन ने भी एक्ट्रेस की शिकायत पर किया रिएक्टबता दें कि, सुरभि की इस पोस्ट के बाद एयरलाइंस ने उनसे माफी भी मांगी है और इस पर एक्शन भी लिया है. विस्तारा ने ट्वीट कर जवाब में लिखा- 'हाए मिस चंदना, हम आपके असंतोष के बारे में जानकर चिंतित हैं.'
सुरभि चंदना का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट की बात करें तो, सुरभि चंदना स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'इश्कबाज' में नजर आई थी. इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. इसके बाद एक्ट्रेस ने एकता कपूर के पॉपुलर फिक्शन शो 'नागिन 5' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था. इस शो से भी एक्ट्रेस को काफी फेम मिला. बता दें कि काम के अलावा सुरभि सोशल मीडिया प भी खासी एक्टिव रहती हैं. यह भी पढ़ें: Lohri 2024: शादी के बाद परिणीति चोपड़ा ने पति राघव संग मनाई पहली लोहड़ी, ससुराल वालों के साथ यूं मस्ती करती नजर आईं एक्ट्रेस