Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में सभी कंटेस्टेंट अपना-अपना बेस्ट देने की कोशिश में लगे हैं. शो में उडारियां एक्टर ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच भी लव-हेट रिलेशनशिप देखने को मिल रहा है. दरअसल, अभिषेक और ईशा दोनों कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे और अब ईशा इस रिलेशनशिप से मूवऑन कर गई हैं.


हालांकि, अभिषेक अभी भी ईशा के प्यार में हैं और ईशा इसे दोस्ती का नाम देना चाहती है. दोनों के बीच शो में कभी लड़ाई-झगड़ा कभी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.


अब खबरें हैं कि शो में ईशा के रुमर्ड बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, समर्थ शो में एंट्री लेने के लिए रेडी हैं. शो में अगर समर्थ एंट्री लेते हैं तो काफी ड्रामा देखने को मिलेगा. बता दें कि समर्थ की एंट्री को लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंमेंट नहीं हुई है.


सलमान के सामने हुई थी ईशा-अभिषेक की लड़ाई


जब बिग बॉस का प्रीमियर था तो ईशा और अभिषेक के बीच में भयंकर लडाई देखने को मिली थी. दोनों सलमान खान के सामने ही झगड़ने लगे थे. ईशा ने तो अभषेक पर फिजिकल वायलेंस का भी आरोप लगाया था. अभिषेक ने भी कहा था कि ईशा ने उनके मुंह पर नाखून मारे थे. वहीं एक तरफ अभिषेक जहां ये स्वीकार कर रहे थे कि वो और ईशा रिलेशनशिप में थे. हालांकि, ईशा इससे मानने से इंकार करती हैं. ईशा का कहना है कि उनके बीच में क्लोज बॉन्ड था, लेकिन इसे रिलेशनशिप नहीं कहा जा सकता.


अब बिग बॉस के घर में भी दोनों अपने रिश्ते को लेकर इसी तरह कंफ्यूज नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Mohsin Khan Birthday: कॉलेज टाइम से ही विज्ञापनों में नजर आने लगे थे मोहसिन, काम के साथ-साथ विवादों में भी रहा नाम