Elvish Yadav Extortion Call: बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से एल्विश यादव सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में एल्विश की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया संग म्यूजिक एलबम भी रिलीज हुई थी जिसे काफी पंसज किया गया था. प्रोफेशनल करियर में काफी सक्सेस एंजॉय कर रहे एल्विश यादव से जुड़ी अब बड़ी खबर आ रही है. दरअसल खबरें हैं कि एल्विश यादव से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.


एल्विश यादव से 1 करोड़ की रंगदारी की हुई मांग
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने कथित तौर पर जबरन वसूली कॉल मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कराई है.  25 अक्टूबर को गुरुग्राम पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था. मएल्विश ने पुलिस को बताया कि उन्हे एक अनजान नंबर से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी की डिमांड का एक कॉल आया था. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक एल्विश यादव को वजीराबाद नाम के गांव से फोन किया गया था. जबरन वसूली कॉल के बाद एल्विश ने गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. हालांकि एल्विश ने अभी तक मामले और कॉल पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.


कौन हैं एल्विश यादव?
बता दें कि एल्विश यादव काफी फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं. उनके यूट्यूब चैनल एल्विश यादव के इस समय लगभग 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उनके पास एल्विश यादव व्लॉग्स नाम से एक और यूट्यूब चैनल है, जहां उनके लगभग 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.  यादव इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उनके इंस्टा पर 16 मिलियन से ज्यादा फैंस हैं.


बिग बॉस ओटीटी के विनर हैं एल्विश यादव
एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी. शो में पहुचंते ही उन्होंने बिग बॉस का सिस्टम हिला डाला और फाइनली शो की ट्रॉफी भी अपने नाम की. बता दें कि बिग बॉस के इतिहास में एल्विश यादव पहले वाइल्ड कार्ड हैं जिन्होंने ट्रॉफी अपने नाम की थी. फिलहाल एल्विश अपनी लाइफ का बेहद शानदार फेज एंजॉय कर रहे हैं. उन्हें अब फिल्मों और म्यूजिक एल्बम्स के जमकर ऑफर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 7: दशहरे की छुट्टी के बाद Leo की कमाई को लगा तगडा झटका, 7वें दिन सिर्फ इतने करोड़ कमा पाई Vijay की फिल्म