Bigg Boss 17: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 17 अब बस खत्म होने वाला है. आज यानी 28 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले हैं. आज रात 12 बजे बिग बॉस को उनके इस सीजन का विनर मिल जाएगा. शो में बस टॉप 5 कंटेस्टेंट्स रह गए हैं जिसमें मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी शामिल हैं. फैंस भर-भरकर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट करने में लगे हुए हैं. हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके घर जाएगी? 


Ormax ने जारी की मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट 
इस बीच एक लिस्ट सामने आई है, जिससे इस सीजन के विनर का अंदाजा लगाया जा रहा है. दरअसल, Ormax Character India Loves (Hindi) ने बिग बॉस के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट्स कि लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट को एंडीमोलशाइन इंडिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. 


फिनाले से पहले नंबर 1 बने मुनव्वर फारुकी 
इस लिस्ट के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी नंबर 1 पर हैं. उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. वहीं, दूसरे नंबर पर अंकिता लोखंडे, तीसरे पर अभिषेक कुमार हैं. इसके बाद चौथा नंबर मन्नारा चोपड़ा को मिला है और आखिर में अरुण महाशेट्टी का नाम है. 


अब इस लिस्ट के बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि पॉपुलैरिटी को देखते हुए शायद मुनव्वर ही बिग बॉस 17 के विनर बन सकते हैं. हालांकि, अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. शो का विनर कौन होता है ये तो आज रात को पता चलेगा. 


ग्रैंड फिनाले के दिन टॉप ट्रैंड में मुनव्वर फारुकी 
बता दें कि, आज ग्रैंड फिनाले के दिन मुनव्वर फारुकी अपना जन्मदिन भी मना रहे हैं. मुनव्वर के इस खास दिन उन्हें पहले ही एक तोहफा मिल गया है. दरअसल, मुनव्वर इस समय सोशल मीडिया एप एक्स (ट्विटर) पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहे हैं. इसके साथ हैशटेग चल रहा है. हैप्पी बर्थडे विनर मुनव्वर फारुकी. अब अपने जन्मदिन के दिन पर क्या उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी तोहफे में मिलती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा. 



मुनव्वर को मिला सेलेब्स का सपोर्ट 
मालूम हो कि, शो में मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे हुए हैं, जिसके बाद वो काफी टूटे और उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा. हालांकि, स्टैंडअप कॉमेडियन को बाहर कई सेलेब्स और उनके फैंस ने काफी सपोर्ट किया है. करण कुंद्रा से लेकर अब्दू रोजिक, प्रिंस नरुला, अली गोनी , जैकलीन फर्नानडेज जैसे स्टार्स का नाम शामिल है. 

यह भी पढ़ें: Shehnaaz Gill Birthday: शहनाज़ गिल ने आधी रात को काटा अपना बर्थडे केक, बच्चों की तरह मस्ती करती नजर आईं एक्ट्रेस