Manisha Rani Hospitalized: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं. बिग बॉस के बाद वो अब डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में अपने डांस का जलवा बिखेर रही हैं. लेकिन इस बीच एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस को परेशान हो सकते हैं. 



मनीषा रानी की बिगड़ी तबीयत 
दरअसल, मनीषा रानी की तबीयत बिगड़ गई है, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मनीषा की हॉस्पिटल से एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें एक्ट्रेस काफी बिमार लग रही हैं. इस फोटो में मनीषा अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं और उनके हाथों में ड्रिप लगी है.

इस फोटो के साथ लिखा हुआ है कि- मैं तुम्हारे हर दिन के स्ट्रगल को जानती हूं. झलक दिखला जा के लिए तुम अपना बेस्ट दे रही हो , लेकिन तुम्हारी फिजिकल स्ट्रेन्थ कमजोर है. हमें उम्मीद है कि तुम जल्द ही  ठीक हो जाओगी . मैंने तुम्हें  12-15 घंटे तक मेहनत करते देखा है. मेरी स्ट्रॉन्ग लड़की मनीषा रानी. जल्दी ठीक हो जाओ. ये फोटो उनके फैन पेज ने शेयर की है. 




फैंस मांग रहे मनीषा के ठीक होने की दुआएं
अब मनीषा की ये फोटो देखने के बाद उनके फैैंस भी काफी परेशान हो गए हैं और उनके ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं. एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है- किसी की नजर लग गई है मेरी रानी को प्लीज भगवान जल्दी से ठीक कर दो मेरी रानी को. दूसरे फैन ने लिखा- गेट वेल सून. एक और फैन ने लिखा- 'दिल से रोना आ रहा है आपकी ये हालत देखकर प्लीज भगवान जल्दी से ठीक कर तो मेरी रानी को'. वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा- गेट वेल सून मेरी स्ट्रॉन्ग गर्ल .







बिग बॉस ओटीटी 2 में मचाया था धमाल
बता दें कि, मनीषा रानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं वो बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई थीं. इस शो में उन्होंने अपने चुलबुल अंदाज से सभी को एंटरटेन किया था. शो में वो टॉप 3 तक पहुंची थी. इसके बाद उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 रनरअप अभिषेक मल्हान के साथ म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. वहीं, मनीषा ने बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के साथ भी म्यूजिक वीडियो किया है जो काफी हिट रहा. 

इस वक्त मनीषा रानी झलक दिखला जा 11 में अपने डांस का जलवा बिखेर रही हैं. शो में उनकी परफॉर्मेंस को जजेस और दर्शकों की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: क्या अंकिता लोखंडे बनेंगी बिग बॉस 17 की विनर? एक्ट्रेस की सास ने दिया ये जवा