Shehnaaz Gill Birthday: शहनाज गिल आज इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम हैं. एक्ट्रेस ने पंजाब इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत कर आज बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली हैं. आज शहनाज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस के इस खास दिन पर हर कोई उन्हें बर्थडे विश कर रहा है. शहनाज ने भी अपने बर्थडे को बड़े क्यूट अंदाज में सेलेब्रेट किया है, जिसकी एक वीडियो भी सामने आई है.


शहनाज गिल ने यूं मनाया अपना बर्थडे
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो और एक वीडियो शेयर की है. फोटो में एक्ट्रेस के बहुत ही डिलीशियस केक नजर आ रहा है. वहीं, वीडियो में शहनाज आधी रात को अपना बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं. इस दौरान वो नाइट सूट में नजर आ रही हैं और अपने फ्रेंड्स और भाई शहबाज के साथ अपना बर्थडे सेलेब्रेट कर रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज ने केक को बच्चों की तरह कट किया है. इस दौरान एक्ट्रेस क्यूट हरकते करती नजर आ रही हैं. 




इससे पहले शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर सर्दी एंजॉय करते हुए कुछ फोटो पोस्ट की थी. इन फोटो में एक्ट्रेस शॉल ओढ़े नजर आ रही हैं. फोटो में शहनाज काफी क्यूट लग रही हैं. इन फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था - हाए अम्मा ठंडी 





इन फिल्मों में नजर आईं शहनाज गिल
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शहनाज गिल ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में शहनाज कि एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म के बाद शहनाज भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग में काम किया. इस फिल्म में एक्ट्रेस का रोल भले ही छोटा था लेकिन दर्शकों ने उन्हें पसंद किया था. वहीं, अब शहनाज गिल एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं. 

शहनाज गिल अपकमिंग फिल्म 
शहनाज गिन ने हाल ही में मुराद खेतानी की फिल्म सब फर्स्ट क्लास साइन की है. इस फिल्म में उनके साथ वरुण शर्मा नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो गई है, जिसकी झलकियां शहनाज गिल फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं. फिलहाल शहनाज की इस फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है. 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: रोहित शेट्टी ने अंकिता के सामने खोली विक्की के रोमांटिक फोटो की पोल, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन