Bigg Boss 17 Episode 45 Written Live Updates: बिग बॉस 17 में इन दिनों घरवालों के बीच काफी घमासान देखने को मिल रहा है. 45वें दिन घर के अंदर बिग बॉस ने दिमाग वाले सदस्यों को एक नया टास्क दिया. विक्की जैन और सभी लोगों को बोलते हुए बिग बॉस कहते हैं कि दिमाग वालों आपको मैं एक मौका दे रहा हूं कि अनुराग डोभाल के बदले आप किसी और कंटेस्टेंट को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं. 


विक्की जैन ने पूरे सीजन के लिए नील भट्ट को किया नॉमिनेट


अनुराग अंकिता और विक्की के साथ गार्डन एरिया में बैठे थे. इस दौरान उन्होंने दोनों से कहा कि- "भाई मुझे बहुत अच्छा लग रहा है...मुझे ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस कितने मैच्योर हैं. अगर उस समय बिग बॉस मेरे कहने पर गेट खोल देते तो मैं वाकई चला जाता. मैं उस वक्त एक अलग ही जोन में था. क्योंकि जब आप गुस्से में होते हो तो बहुत ग्रेटफुल होते हो.


घर में हुई तीखी बहस


अनुराग अंकिता से कहते हैं कि, "मुझे लगता है कि मैं बहुत ग्रेटफुल हूं. मुझे अब समझ आ रहा है कि बिग बॉस को मुझसे कोई परेशानी नहीं है. क्योंकि अगर उन्हें मुझसे कोई दिक्कत होती वो मेरे लिए दरवाजा खोल देते और मुझे जाने देते उनका क्या जाता अगले हफ्ते फिर दो वाइल्ड कार्ड ले आते. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.


विक्की जैन, सना रईस खान, अनुराग डोभाल, सनी आर्या और अरुण माशेट्टी अपने दिमाग के मकान में बैठे हैं. ऐसे में बिग बॉस दिमाग के मकान वाले से पूछ रहे हैं कि आप सब किस सदस्य को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं.


दिमाग के मकान वाले सभी लोग यानी विक्की, सना, अरुण और सनी नील भट्ट का नाम लेते नजर आ रहे हैं. विक्की कहते सुनाई दे रहे हैं कि बिग बॉस हम नील भट्ट को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं. अब ये सुन नील खडे़ होकर तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि- 'फट्टू है तू सबसे बड़ा फट्टू.


 


यह भी पढ़ें: ऐसा होगा रुबीना दिलैक के ट्विन्स बेबी का रुम! एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाई झलक