Bigg Boss 17 Episode 20 Written Live Updates: बिग बॉस 17 का घर में इस समय कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाईयां देखने को मिल रही है. किसी ना किसी मुद्दे को लेकर घरवाले एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं. कई कंटेस्टेंट के बीच तो मारपीट तक की भी नौबत आ गई, जिन्हें जबरदस्ती अलग करवाया गया. 


वीकेंड के वार में सिंगर किंग ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू


सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 के फैंस पूरे हफ्ते घरवालों को देखने के बाद वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसा भी हो भी क्यों ना बॉलीवुड के दबंग खान जिस तरीके से घरवालों की क्लास लगाते हैं वो देखना दर्शक कभी भूलते भी नहीं है. इस बार के वीकेंड के वार में सिंगर किंग ने अपनी आवाज से जादू बिखेरा. 


विक्की जैन और नील भट्ट इस गलती की वजह से होंगे घर से बाहर!


किंग को देखकर कंटेस्टेंट काफी एक्साइटेड भी हो गए. वहीं घरवालों को किंग एक ऐसा टास्क देते हैं, जिसमें सभी को एक-दूसरे पर भड़ास निकालने का मौका मिल जाता है. सलमान खान ने अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा के पति नील भट्ट को फटकार लगाते हुए कहा कि आप दोनों ने इस घर में आने से पहले आपस में बात की गेम के बारे में, जो कि आपके कॉन्ट्रेक्ट में साफ लिखा गया है कि ऐसा नहीं करना है. 


सलमान खान ने लगाई जमकर फटकार


सलमान खान ने सना से पूछते हुए कहा कि ऐसा करने से क्या हो सकता है जरा बताइए, ऐसे में सना बताती हैं कि ऐसा करने से विक्की जैन और नील भट्ट को बाहर निकाला जा सकता है. आगे होस्ट सलमान ने कहा कि आगे से आप लोग ध्यान रखना वरना आपको शो से बाहर निकाला सकता है. 


अंकिता लोखंडे ने सना खान को बताया धोखेबाज


घरवालों को सिंगर किंग ने ऐसा टास्क दिया, जिसमें सभी को एक-दूसरे पर भड़ास निकालने का मौका मिल जाता है. ऐश्वर्या शर्मा विक्की जैन का नाम लेती हैं क्योंकि वह उस पर भरोसा नहीं कर सकतीं. वहीं अरुण महाशेट्टी ने अभिषेक कुमार का नाम लिया. अंकिता लोखंडे सना रईस खान का नाम लेती हैं. अंकिता गुस्से में सना के चेहरे पर दरवाजा बंद कर देती हैं. अंकिता ने कहा कि सना धोखेबाज और पीठ में छुरा घोंपने वाली हैं. 


मनस्वी ममगई हुईं घर से बेघर


इस हफ्ते ईशा मालवीय, मनस्वी ममगई, सना रईस खान, अरुण माशेट्टी, समर्थ जुरेल एलिमिनेट हुए थे. इनमें से आज वीकेंड के वार में मनस्वी ममगई घर से बेघर हो गई हैं. बता दें कि पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ने एक हफ्ते पहले ही बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी. लेकिन उन्होंने कुछ खास दर्शकों को एंटरटेन नहीं किया, जिस वजह से कम वोट मिलने की वजह से उनका गेम से पत्ता साफ हो गया. 


 


अभिषेक कुमार और तहलका-अरुण के बीच हुई जमकर लड़ाई


घर में मनस्वी के जाने के बाद अभिषेक और तहलका-अरुण के बीच तीखी बहस हुई. एक-दूसरे पर अभिषेक और तहलका ने कहा कि तूझे तो बाहर जाकर देखूंगा. इसके बाद अरुण भी बीच में आते हैं और अभिषेक को खूब उल्टा-सीधा बोलने लगते हैं.


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सना रईस खान को Ankita Lokhande ने कहा 'धोखेबाज', चेहरे पर मारा दरवाजा! सलमान खान एक्ट्रेस को लगाएंगे फटकार?