Rupali Ganguly: टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने Screenxx अवॉर्ड्स में शानदार एंट्री मारी. उनकी एंट्री के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस को अनुपमा में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है.


अवॉर्ड नाइट में साड़ी पहनकर स्कूटी पर पहुंचीं अनपुमा फेम रुपाली गांगुली


रूपाली गांगुली ने शो में अनुपमा के रूप में अपने टीवी इंडस्ट्री में अपना स्टारडम हासिल किया है. अवॉर्ड्स नाइट में सेलिब्रिटीज अक्सर स्टाइल में पहुंचते हैं. लेकिन एक्ट्रेस रूपाली इस अवॉर्ड नाइट में लग्जरी कार में नहीं बल्कि स्कूटी पर नजर आईं. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रूपाली गांगुली ने अपना पूरा चेहरा दुपट्टे से ढका हुआ है. एक्ट्रेस की सिर्फ आंखें ही नजर आ रही थीं.


पैपराजी को देखकर बोलीं- 'मैं सीधा शूट से आ रही हूं'


रूपाली गांगुली फिलहाल अनुपमा में मुख्य भूमिका निभाकर टीवी स्क्रीन पर राज कर रही हैं. उनके साथ शो में सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना, अल्पना बुच, निधि शाह और अन्य भी शामिल हैं. शो की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और टीआरपी पर भी यह अच्छा रैंक कर रहा है. बता दें कि रूपाली गांगुली फिल्म निर्देशक अनिल गांगुली की बेटी हैं. 


एक्ट्रेस ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक बच्ची के रूप में 1985 में अपने पिता की फिल्म साहेब से सात साल की उम्र में की थी. उन्होंने किशोरी के रूप में अंगारा और दो आंखें बारह हाथ सहित कई फिल्मों में अभिनय किया. 2002 में मेडिकल सीरीज संजीवनी में मेडिकल इंटर्न डॉ. सिमरन चोपड़ा के किरदार से टेलीविजन में कदम रखने के बाद गांगुली को सफलता मिली.


 


रूपाली गांगुली को 2004 में सिटकॉम साराभाई बनाम साराभाई में मोनिशा सिंह साराभाई के किरदार से पहचान मिली. अपने करियर में कई हिंदी थिएटर नाटकों का हिस्सा रही हैं. रूपाली ने कई सफल टीवी शो में अभिनय करना जारी रखा, खासकर बा बहू और बेबी और परवरिश - कुछ खट्टी कुछ मीठी, जिसके बाद उन्होंने अभिनय से ब्रेक ले लिया. सात साल के के बाद रूपाली अनुपमा के साथ लौटीं.


 


यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 11 इस तारीख से छोटे पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार, जानें कब और कहां देखें ये डांस रियलिटी शो