Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में खूब हंगामा हो रहा है. शो से जिग्ना वोरा का सफर खत्म हो गया है. वहीं शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मम्मियां उनसे मिलने पहुंचीं. दरअसल, अंकिता और विक्की ने जब से शो में एंट्री ली है, उनके बीच में काफी झगड़ा देखने को मिल रहा है. अब दोनों मम्मियां उन्हें समझाने  के लिए पहुंची हैं.


इस दौरान विक्की जैन इमोशनल हो गए और रोने लगते हैं. वहीं अपने बेटे को रोता देख विक्की मां भी काफी परेशान होती हैं और अंकिता पर काफी गुस्सा भी करती हैं.


अंकिता पर भड़कीं विक्की की मां
अपनी-अपनी मम्मी से मिलकर विक्की और अंकिता काफी खुश नजर आते हैं. हालांकि, वहीं विक्की इमोशनल भी हो जाते हैं. अंकिता विक्की को चुप कराती हैं. विक्की कहते हैं- मम्मी, सब लोग मुझे बहुत गलत समझते हैं. विक्की की मां उन्हें चुप होने के लिए कहती हैं. फिर वो अंकिता और विक्की से कहती हैं- तुम्हारी लड़ाई घर में कभी नहीं हुई. बताओ अंकिता पैर मार रही है, चप्पल मार रही है. फिर अंकिता कहती हैं- मम्मा मैं हूं ना मैं इसको संभाल लूंगी. को विक्की की मां कहती हैं- नहीं, तुम नहीं संभाल रही हो.


वहीं अंकिता की मां उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने के लिए बोलती हैं.


बता दें कि एक एपिसोड में हंसी-मजाक के दौरान अंकिता को विक्की के ऊपर चप्पल फेंकते हुए देखा गया था.



यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
अंकिता पर विक्की की मां को गुस्सा करते हुए देख फैंस को ये पसंद नहीं आया. फैंस अंकिता का सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आंटी जी एक मिनट रुकिए. विक्की रो रहा है, वो आपको दिख रहा है. लेकिन अंकिता भी रोती है, विक्की की वजह से. वो आपको नहीं दिख रहा.क्या बात है यार. सास, सास होती है. साबित हो गया. वहीं एक यूजर ने लिखा- सास ने आकर आग में घी डाल दिया. एक यूजर ने लिखा- विककी और उसकी मां एक जैसे हैं, अंकिता विक्की से बेहतर डिजर्व करती हैं. इसी तरह के कमेंट्स यूजर्स कर रहे हैं.








 


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: बिग बॉस हाउस में हुआ चौथा एविक्शन, सलमान खान के शो से खत्न हुआ इस सदस्य का सफर



खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply