Bigg Boss 17 Elimination: टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 17 खूब टीआरपी बटौर रहा है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक शो से 3 कंटेस्टेंट्स आउट हो चुके हैं. वहीं, अब सलमान खान के शो से एक और सदस्य का सफर इस हफ्ते खत्म हो गया है. 


इस हफ्ते कौन हुआ घर से आउट? 
इस वीकेंड के वार शो में एंटरटेनमेंट के साथ ही काफी ड्रामा देखने को मिला. जहां एक तरफ शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है तो वहीं, एक सदस्य बेघर भी हो गया है. शनिवार के वार में पहले तो सलमान खान और खानजादी की लड़ाई देखने को मिली है. इस दौरान भाईजान ने खानजादी को घर से जाने के लिए भी कह दिया. वहीं, शो में सेलेब्स के फेवरेट ओरी की भी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई.


सनी लियोनी और अभिषेक सिंह ने घर मे कराया टास्क 
ओरी ने आते ही अपनी बातों से सलमान खान को खूब हंसाया और उन्हें इंप्रेस किया. वहीं, शो में सनी लियोनी और अभिषेक सिंह ने भी बतौर गेस्ट एंट्री मारी. सनी और अभिषेक ने घरवालों के साथ एक टास्क भी किया जिसमें उन्हें बताना था कि किस सदस्य से उनकी बॉन्डिंग नहीं हो पाएगी. इस पर खानजादी अभिषेक कुमार का नाम लेती है. इसके बाद सारा ड्रामा शुरू हो जाता है.


बिग बॉस से खत्म होगा जिग्ना वोरा का सफर
अब बता दें कि, शो से एलिमिनेट होने वाला सदस्य कौन हैं. इस हफ्ते जिसका सफर बिग बॉस से खत्म हुआ है वे कोई और नहीं बल्कि जिग्ना वोरा है. जिग्ना कम वोट मिलने की वजह से शो से बाहर हो गई हैं. जिग्ना के घर से एलिमिनेट होने पर रिंकू और मुनव्वर के काफी इमोशनल नजर आए. बता दें कि, जिग्ना वोरा से पहले सोनिया बंसल, नावेद सोले और मनस्वी ममगई शो से बाहर हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 41 Written Live Updates: वीकेंड का वार में ओरी की बातों पर जमकर लोट-पोट हुए सलमान, विक्की और अंकिता की मॉम्स ने लगाई दोनों की क्लास


 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆