Bigg Boss 17: पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 में नजर आ रही हैं. शो में उनके पति विक्की जैन भी साथ में हैं. दोनों शो में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. विक्की और अंकिता की केमिस्ट्री को फैंस पसंद करते हैं. अंकिता और विक्की पिछले 5 साल से साथ में हैं और उन्होंने साल 2021 में शादी की थी. उनकी शादी ग्रैंड सेरेमनी में हुई थी. अब एक्ट्रेस ने बेबी प्लानिंग को लेकर बात की है. 


टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अंकिता ने बताया कि इस साल बिग बॉस करने के लिए अंकिता सिर्फ और सिर्फ पति विक्की की वजह से राजी हुई हैं. अंकिता ने कहा कि वो हमेशा से बिग बॉस देखता रहा है और शो का हिस्सा बनना चाहता था. और इसी वजह से हमने शो में हिस्सा लेने का प्लान किया.


इसके अलावा अंकिता ने ये भी बताया कि इस साल उन्होंने शो में आने का फैसला इसीलिए भी लिया क्योंकि हो सकता है कि वो अगले साल बेबी प्लान करें.


जब अंकिता लोखंडे पड़ीं अकेली


मालूम हो कि अंकिता और विक्की की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. शो में विक्की एंटरटेनर के तौर पर दिख रहे हैं. हालांकि, शो में एक वक्त समय ऐसा भी आया जब अंकिता लोखंडे खुद अकेला फील करने लगीं. हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि अंकिता अपनी नाराजगी विक्की के साथ शेयर करती हैं. वो विक्की से कहती हैं- तू इस रिश्ते को बहुत कैजुअल ले रहा है. हम साथ नहीं हैं यहां पर. मेरे पास तेरा सपोर्ट नहीं है. मुझे दुनिया हर्ट नहीं कर सकती, बस मेरा इंसान कर सकता है और मैं हर्ट हो रही हूं. मैं अकेली हूं.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: आर्यन खान की वकील Sana Khan को 'बिग बॉस 17' में आना पड़ा महंगा, इस वजह से दर्ज हुई शिकायत