Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में टीवी बहुओं अंकिता लोकंडे और ऐश्वर्या शर्मा के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी. उनकी लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स उनकी लड़ाई को लेकर अपनी-अपनी राय शेयर कर रहे हैं. एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट भी बिग बॉस को क्लोजली फॉलो कर रही हैं.

अंकिता लोखंडे को सपोर्ट कर रही हैं रश्मि

हाल ही में रश्मि ने ऐश्वर्या और नील भट्ट के गेम प्लान को लेकर रिएक्ट किया. रश्मि अपनी फ्रेंड अंकिता लोखंडे का सपोर्ट कर रही हैं और लगातार शो को लेकर अपनी राय शेयर कर रही हैं. रश्मि ने बताया कि उन्हें मन्नारा का गेम पसंद आ रहा है. वहीं उन्हें अभिषेक फेक लग रहे हैं.  

रश्मि ने ट्वीट कर लिखा- मुनव्वर और मन्नारा अमेजिंग हैं. ऐसा लग रहा है कि सभी मन्नारा को टारगेट कर रहे हैं. वहीं नील और मिसेज नील आपस में अपना बिग बॉस चला रहे हैं. और विक्की भैया तो अद्भुत है. किसी और का ब्रश इस्तेमाल कर लो. अंकिता स्विट्जरलैंड बेब वाली फील दे रही हैं. तहलका मचाओ अब...

इसके अलावा दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- विक्की भैया की मस्ती और अंकुड़ी की साइलेंट फीलिंग...मुनव्वर का सुलझापन और मन्नारा की क्यूटनेट. बस अभिषेक ये समझने की जरुरत है कि बिग बॉस इस बार अलग है. और जिस तरह से वो लड़ रहे हैं. मुझे वो फेक लग रहे हैं. 

बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट शो में थोड़े से कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. वो शो का फॉर्मेट समझ नहीं पा रहे हैं. नील ने तो ये तक स्वीकार किया कि वो बोरिंग हैं.

ये भी पढ़ें- Leo Online Leak: रिलीज के कुछ घंटे भी नहीं बीते कि HD प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई Leo, थलपति विजय की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता है असर