Bigg Boss 17 Contestant Ankita Lokhande: बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे इस समय काफी चर्चा में हैं. उन्हें दर्शकों और मशहूर हस्तियों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. अपने पति विक्की जैन के साथ उनके झगड़े और बहस चर्चा का विषय बन गई थीं. अंकिता और विक्की के बीच बहुत बुरे झगड़े हुए हैं जहां उन दोनों ने एक-दूसरे का अपमान किया है. 


पति को लात मारने पर अंकिता को सास ने सुनाई थी खरी-खोटी


हाल ही में शो में अंकिता और विक्की की मां की एंट्री हुई थी. दर्शकों ने देखा कि विक्की की मां अपने पति को लात मारने के लिए अंकिता से सवाल कर रही थीं. उन्होंने अंकिता को बताया कि विक्की के पिता ने उसकी मां को फोन करके पूछा था कि क्या वह भी उसके पति को मारती थी. अंकिता परेशान दिखी और उसने विक्की की मां से कहा कि वह उसके मां-बाप को इसमें शामिल न करें.


 


बिग बॉस 17 का घर छोड़ने के बाद विक्की की मां ने अंकिता के बारे में बहुत सारी घटिया बातें कहीं. उन्होंने कहा कि अंकिता नहीं जानती कि अपने पति के साथ कैसा व्यवहार करना है और वह सम्मानजनक नहीं हैं. विक्की की मां रंजना जैन ने भी कहा कि अंकिता सहानुभूति पाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बोलती रहती हैं.


सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करने पर अंकिता को मां ने दी सलाह


अब अंकिता की मां उनसे बात करती नजर आईं और उन्हें अतीत के बारे में न बोलने के लिए कहा. उन्होंने सुशांत का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहिए और वह उनके बारे में काफी कुछ बोलती नजर आ रही हैं. अंकिता हैरान हो गईं और पूछा कि क्या वह हमेशा उनके बारे में बात करती रहती हैं.


विक्की के परिवार को अच्छी नहीं लगती


आगे एक्ट्रेस की मां ने उनसे कहा कि वह उसके बारे में बात करती रहती है और विक्की के परिवार को अच्छी नहीं लगती. अंकिता ने उनसे कहा कि वह सुशांत के बारे में इसलिए बोलती हैं क्योंकि अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुकी उन्हें बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह विक्की के सामने भी उनके बारे में बात करती हैं. अंकिता की मां ने उसे समझाया कि विक्की भले ही समझ रहा हो लेकिन उसके परिवार को यह पसंद नहीं है.


 


 


यह भी पढ़ें: विक्की जैन की मां पर भड़कीं बिग बॉस 17 की एक्स कंटेस्टेंट Aishwarya Sharma, अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में बोल दी ये बात