Vicky Jain Ankita Lokhande: बिग बॉस 17 के कंटेस्टेट अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस कपल को उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी ट्रोल किया गया है. घर के अंदर अंकिता और विक्की की खूब लड़ाई हुई है. अंकिता विक्की पर ध्यान न देने की शिकायत करती रहती हैं जबकि विक्की भी काफी डॉमिनेटिंग नजर आते हैं. 


विक्की जैन की मां पर भड़कीं  बिग बॉस 17 की एक्स कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा


शो में दोनों के बीच चीजें काफी हद तक खराब होती हुई नजर आ रही हैं. अंकिता और विक्की एक-दूसरे से ब्रेक लेने और अलग होने जैसी बातें भी कह चुके हैं. हाल ही में फैमिली वीक के दौरान विक्की जैन और अंकिता की मां ने शो में एंट्री की थी.


विक्की जैन की मां अंकिता पर करती हैं घटिया कमेंट्स


विक्की की मां ने अंकिता को बताया था कि विक्की को लात मारने के बाद विक्की के पिता ने उसकी मां से सवाल किया था. अंकिता ने उनसे अपने माता-पिता को इससे दूर रखने के लिए कहा. अंकिता ने अपने व्यवहार के लिए पूरे परिवार से माफी भी मांगी. घर से बाहर आने के बाद विक्की की मां ने अंकिता के बारे में कई घटिया बातें कहीं.


 


उन्होंने कहा कि अंकिता को पता नहीं है कि कैसे व्यवहार करना है और यह भी कहा कि वह सहानुभूति के लिए सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करती रहती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि विक्की का परिवार कभी भी अंकिता से उनकी शादी के पक्ष में नहीं था. उन्होंने यह भी कहा कि एक महिला के जीवन में पति को भगवान का स्थान दिया जाता है और अंकिता अपने पति को लात मारती है.


ऐश्वर्या शर्मा ने विक्की जैन की मां पर साधा निशाना


रश्मि देसाई, काम्या पंजाबी, सनी आर्या की पत्नी दीपिका, रिद्धि डोगरा और अन्य कई सेलिब्रिटीज ने अंकिता का सपोर्ट किया है. अब बिग बॉस 17 में अंकिता की सबसे बड़ी दुश्मन ऐश्वर्या शर्मा ने भी उनका सपोर्ट किया है. ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि उन्हें विक्की की मां का ये कहना पसंद नहीं आया कि 'पति देवता होता है'. उन्होंने कहा कि विक्की कोई 'देवता' नहीं हैं और उन्होंने अंकिता को भी बहुत कुछ कहा है.


 


ऐश्वर्या ने कहा कि दोष हमेशा महिला पर मढ़ा जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ इसलिए कि विक्की उनका बेटा है, वह उससे कुछ नहीं कह रही हैं और सिर्फ अंकिता पर आरोप लगा रही हैं. ऐश्वर्या शर्मा ने माना कि उन्हें अंकिता बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं लेकिन इस बार उन्हें विक्की की मां की बात बुरी लग गई.


 


यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही और अरमान की शादी कराने के लिए अभिरा करेगी ये काम, दो हिस्सों में बंट जाएगा पोद्दार परिवार