Ira Khan Wedding Festivities: आमिर खान की बेटी आयरा खान की 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज हुई. आयरा खान ने फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे संग शादी की है. अब उदयपुर में उनकी ग्रैंड वेडिंग चल रही है. आयरा की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अब आमिर की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिनमें वो मेहंदी लगवाते नजर आ रहे हैं. 


आमिर खान ने लगाई मेहंदी


बता दें कि मंडे को आयरा की मेहंदी सेरेमनी हुई थी. इस दौरान आमिर खान ने भी अपने हाथों पर मिनिमल मेहंदी लगवाई थी.  वो आईस बलू कलर के कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट में दिखे थे. फोटोज में आयरा भी आमिर के साइड में बैठी दिख रही हैं. 


मेहंदी में आयरा ने पहनी ये ड्रेस
बता दें कि आयरा ने अपनी मेहंदी में क्रीम कलर की हॉल्टर नेक हाई स्लिट ड्रेस कैरी की थी. इसके साथ उन्होंने चोकर नेकलेस और शेड्स भी मैच किए. अपने लुक को उन्होंने साइड फ्रेंच चोटीसे कंप्लीट किया.






बता दें कि आमिर खान अपनी बेटी आयरा के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. वो अपनी बेटी की शादी को लेकर भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. उन्होंने संगीत सेरेमनी में बेटी के लिए एक स्पेशल परफॉर्मेंस तैयार की थी. उन्होंने एक्स वाइफ किरण और बेटे आजाद के साथ आयरा के लिए गाना गाया. 


दौड़ते हुए बारात लेकर पहुंचे थे नूपुर शिखरे


मालूम हो कि आयरा 10 जनवरी को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग में शादी करने वाली हैं. यहां पर 4-5 दिन से सेलिब्रेशन चल रहा है. इससे पहले 3 जनवरी को उन्होंने मुंबई में शादी रचाई थी. ये शादी काफी खबरों में रही थी. शादी में नूपुर दौड़ते-भागते बारात लेकर पहुंचे थे. वो 8 किलोमीटर दौड़कर वैन्यू तक पहुंचे थे. वहीं उन्होंने शॉर्ट्स और बनियान में शादी की थी.


आयरा का लुक भी काफी वायरल हुआ था. आयरा ने अपनी शादी में हैरम पैंट और ब्लाउज पहना था. इसके साथ उन्होंने दुप्ट्टा कैरी किया. हैवी जूलरी और ओपन हेयर से आयरा ने अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया था. सोशल मीडिया पर आयरा और नूपुर की अनोखी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.


ये भी पढ़ें- Merry Christmas New Song Out: 'रात अकेली थी...' ‘मेरी क्रिसमस’ का नया सॉन्ग हुआ रिलीज, कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की रोमांटिक केमिस्ट्री ने लगाई आग