Bigg Boss 16 Winner Annoucement: कुछ घंटे पहले, 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का हालिया एपिसोड मीडिया के कुछ तीखे सवालों के साथ खत्म हुआ, जिसका सामना टॉप फाइव में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट से हुआ. उन सभी से कुछ बहुत ही सीधे सवाल पूछे गए थे और उन्हें ईमानदारी से उनका जवाब देने के लिए कहा गया था. खैर, जैसे-जैसे 'बिग बॉस 16' का फिनाले करीब आ रहा है, बहुत सारे लोग और मशहूर हस्तियां अपने चहेते को ढूंढ रही हैं. कुछ ने अपने विजेता का नाम पहले ही बता दिया है और अब, गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) को ट्रॉफी उठाने के लिए चुना है.


ये हसीना है गौतम की पसंद
बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले हर दिन एंटरटेनमेंट न्यूज में सुर्खियां बटोर रहा है कि फिनाले में केवल 4 दिन रह गए हैं. 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट और 'बिग बॉस 8' के विजेता गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) के समर्थन में ट्वीट किया है. 'बिग बॉस 16' एपिसोड होने के कुछ घंटों बाद, गौतम ने ट्वीट कर कहा, 'प्रियंका को ट्रॉफी और स्टेन के गाने पर रील तो बनती है बॉस #bb16.' उनका ट्वीट तब से ऑनलाइन वायरल हो रहा है.


 



 




प्रियंका की जर्नी हो रही वायरल
'बिग बॉस 16'(Bigg Boss 16) के आने वाले एपिसोड में, 'बिग बॉस' के हर कंटेस्टेंट की जर्नी दिखाई जाएगी. अब से 'बिग बॉस 16' के एपिसोड में शालिन भनोट, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के सफर को क्लिप के रूप में शेयर किया जाएगा और कुछ समय से प्रियंका चाहर चौधरी के सफर का वीडियो वायरल हो रहा है . इस वीडियो में उन्होंने बालों का एक बन बनाया हुआ है और खूबसूरत सी ब्लैक साड़ी पहनी हुई है. उन्होंने अपनी जीत के लिए उनका हौसला बढ़ाते हुए वहां मौजूद फैंस का शुक्रिया अदा किया. 


यह भी पढ़ें-कार हादसे के बाद कैसी हैं उर्वशी ढोलिकया, एक्ट्रेस के बेटे क्षितिज ढोलकिया ने बताई हालत