अपने शो के लिए शूटिंग करने जा रही टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया हाल ही में हादसे का शिकार हो गई हैं. वह अपने कार से शूटिंग लोकेशन पर जा रही थीं. काशीमीरा में बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बन ने पीछे से उनका कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक्ट्रेस बाल बाल बच गई हैं लेकिन उनकी बिल्ली घायल हो गई है. 


इस हादसे को लेकर उर्वशी के बेटे क्षितिज ढोलकिया ने बताया कि वह एक्ट्रेस ठीक हैं.  क्षितिज ढोलकिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मेरी मां फिट और ठीक हैं.  वह अपनी शूटिंग पर वापस आ गई हैं. जब मुझे 4 फरवरी को दुर्घटना के बारे में पता चला, तो मैं बहुत चिंतित था. मेरी मां ने मुझे कॉल पर बता दिया कि वह सुरक्षित हैं. मैं नहीं चाहता कि हम अपनी नानी को दुर्घटना के बारे में तब तक न बताएं जब तक वह वापस नहीं आ जातीं. "


क्षितज ने बताया कि ड्रावर भी ठीक है. उन्होंने कहा, "भगवान की कृपा से सब कुछ अच्छा है. जब कोई गाड़ी चला रहा हो या सड़क पर चल रहा हो तो सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना सबसे महत्वपूर्ण है.  मुझे लगता है कि जब भी आप सड़क पर हों तो आपको जिम्मेदार और सावधान रहने की जरूरत है. आप अपनी जान जोखिम में नहीं डाल सकते और दूसरों की भी जान जोखिम में नहीं डाल सकते.  हमें इसके बारे में बहुत कम उम्र से सिखाया जाता है. "


उर्वशी 30 सालों से ज्यादा वक्स के हैं एक्टिव


उर्वशी ढोलकिया तीन दशकों से अधिक समय से इंडस्ट्री में हैं और उन्होंने देख भाई देख, मेहंदी तेरे नाम की, कभी सौतन कभी सहेली, बिग बॉस 6 और नागिन 6 जैसे टीवी शो में देखा गया था. 


यह भी पढ़ें- SRK संग एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे आदित्य चोपड़ा, लेकिन सुना दी DDLJ की कहानी, पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा