Bigg Boss 16 Update: सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाला कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) शुरू होते ही जहां लड़ाई-झगड़ों की वजह से चर्चा में बना हुआ है, वहीं इंटरनेशनल कंटेस्टेंट यानी तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) माहौल को लाइट बनाए हुए हैं.


जहां सभी कंटेस्टेंट्स की एक-दूसरे से लड़ाई हो रही है, तो वहीं अब्दू रोजिक मजाक-मस्ती करके सभी का मनोरंजन कर रहे हैं. यही नहीं, 3 फुट के अब्दू रोजिक खुद को छोटा भाईजान बताते हैं. उनकी क्यूटनेस पर तो एक टीवी एक्ट्रेस अपना दिल भी हार गई हैं और ये कोई और नहीं बल्कि टीना दत्ता (Tina Datta) हैं.


टीना दत्ता ‘बिग बॉस 16’ की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक हैं. वह सालों से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं और अब बिग बॉस की ट्रॉफी हासिल करने का सपना लिए शो में आई हैं. ग्रैंड प्रीमियर के दौरान टीना दत्ता ने बताया था कि, वह सिंगल हैं और शो में अपने लिए कोई पार्टनर तलाश करना चाहती हैं. शो में आते ही वह अक्सर अब्दू रोजिक के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आती हैं.


अब्दू रोजिक संग रोमांटिक डिनर करना चाहती हैं टीना दत्ता


बीते एपिसोड में टीना दत्ता ने अब्दू के साथ ढेर सारी बातें कीं और उनके साथ डिनर डेट एंजॉय करने की बात कही. बातचीत के दौरान वह अब्दू से पूछती हैं कि, क्या वह उन्हें डिनर के लिए ले जा सकते हैं? इस पर अब्दू पूछते हैं कि, बिग बॉस में? उन्होंने कहा कि, ये टेबल है, दो चेयर लगा लेंगे, कैंडिल जला लेंगे और टेस्टी खाना खाएंगे. हम एक कैंडिल लाइट डिनर करेंगे. वह पूछती हैं कि, वह ऐसा कब करेंगे तो शरमाते हुए अब्दू बोलते हैं कि, हर समय. हालांकि, इसके बाद वह मना कर देते हैं, लेकिन वह लगातार शरमाते हुए दिखाई दिए. इससे पहले भी टीना ने अब्दू रोजिक को डेट करने की बात कही थी और उनके साथ खूब फ्लर्ट किया था.






यह भी पढ़ें-


KBC 14: अमिताभ बच्चन ने खुद को बताया ‘मूर्ख’, विवाहित जीवन को संपन्न करने का सीक्रेट किया शेयर


Bigg Boss 16 में साजिद खान को मिला स्पेशल राइट, इस वजह से बिग बॉस ने लगाई शालीन भनोट को फटकार