Comedian Parag Kansara Died: टीवी इंडस्ट्री के लिए एक और दुखद खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के बाद एक और हास्य कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ के पहले सीज़न के कंटेस्टेंट पराग कनसारा (Parag Kansara) का निधन हो गया है. उनके दोस्त और फेमस कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी है. 


पराग को याद कर भावुक हुए सुनील पाल


कॉमेडियन के निधन पर हास्य कलाकार सुनील पाल ने दुख जताया है. सुनील पाल ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करके भावुक नजर आ रहे हैं, उन्होंने बताया कि, दोस्तों, नमस्कार एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है कॉमेडी के क्षेत्र से, हमारे लाफ्ट चैलेंज के साथी पराग कनसारा जी अब इस दुनिया में नहीं रहे. वह हर बात को उल्टा सोचो कहकर हमें हंसा दिया करते थे. पराग भैया अब इस दुनिया में नहीं रहे. पता नहीं कॉमेडी की दुनिया को किस की नजर लग गई है. अभी कुछ दिन पहले हमने राजू भाई को खोया. एक के बाद हम कॉमेडी पिल्लर को खो दे रहे हैं. सुनील पाल ने दीपेश भान को भी इस वीडियो में याद किया."






गुजरात के रहने वाले थे पराग कनसारा


पराग गुजरात के वडोदरा के रहने वाले थे. वह लंबे समय से टीवी और कॉमेडी शोज से दूर थे. पराग टीवी के सुपरहिट कॉ़मेडी रिएलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (Great Indian Laughter Challenge) में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे. यह शो शो भारतीय टेलीविज़न का पहला ऐसा शो था जिसने स्टैंडअप कॉमेडियंस को एक बड़ा मंच देने का काम किया था. इस शो नए-नए कॉमेडियंस को अपनी पहचान बनाने का भी मौक़ा भी दिया था. पराग को इस शो से घर-घर में पहचान मिली थी. 


लाफ्टर चैलेंज के पहली सीजन में थे कंटेस्टेंट


पराग कंसारा ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ के पहले सीज़न के कंटेस्टेंट थे. हालांकि, ये विजेता नहीं बन पाए, लेकिन इनकी कॉमेडी दर्शकों को द्वारा ख़ूब पसंद की गई. इस शो के अलावा, कॉमेडी के अन्य शोज़ (Comedy Ka King Kaun) में भी नज़र आ चुके हैं. हालांकि, पिछले कुछ सालों से पराग किसी कॉमेडी शो में नजर नहीं आए थे. साल 2011 में पराग को साल ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए एक साल की जेल भी हुई थी.