Bigg Boss 16 Update: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन शुरू हो चुका है. सलमान खान (Salman Khan) के शो में कई सेलेब्स आए हैं. हालांकि, इस बार का सीजन पहले मुकाबले काफी कठिन होने वाला है. बिग बॉस की 24 घंटे कंटेस्टेंट्स पर नजर होगी और उनकी एक गलती भी उन पर भारी पड़ने वाली है. ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के बीते एपिसोड में इसका नजारा भी देखने को मिल गया. सीजन में आईं तीन कंटेस्टेंट्स को अपनी एक गलती का हरजाना भुगतना पड़ गया.


दरअसल, बीते एपिसोड में सीजन का पहला नॉमिनेशन डे था, जिसमें 5 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया, जिनका नाम साजिद खान, गोरी नगोरी, एमसी स्टेन, गौतम विग और शिव ठाकरे हैं. नॉमिनेशन में नाम लेने के दौरान टीना दत्ता (Tina Datta), सौंदर्य शर्मा (Soundarya Sharma) और मान्या सिंह (Manya Singh) से एक भारी चूक हो गई, जिसकी वजह से उन्हें सजा मिली. टीना ने जहां साजिद और एमसी स्टेन को, सौंदर्या ने एमसी स्टेन और गोरी नगोरी, वहीं मान्या ने अब्दू रोजिक और अंकित गुप्ता को नॉमिनेट किया.


टीना-सौंदर्या और मान्या को मिली सजा


नॉमिनेशन में कंटेस्टेंट्स का नाम लेते हुए टीना, सौंदर्या और मान्या ने उन्हें सॉरी कहा. इसकी वजह से उन्हें न केवल बिग बॉस से फटकार मिली, बल्कि सजा के तौर पर अगले आदेश तक घर का सारा काम करने के लिए कहा गया. बिग बॉस ने तीनों से कहा कि, उन्होंने सॉरी बोलकर ये साबित कर दिया कि, वह अपना स्ट्रॉन्ग पॉइंट न रखकर सेफ खेलना चाहती हैं.


टीना ने मान्या को कहा ‘पागल’


टीना, मान्या और सौंदर्या ने घर के काम आपस में बांट लिए. इस दौरान टीना और मान्या के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली. मान्या सिंह ने तर्क दिया कि, उनके पास क्लीनिंग की जिम्मेदारी है, लेकिन वह बेसिन साफ नहीं करेंगी, क्योंकि टीना ने उसे गंदा छोड़ दिया था. हालांकि, टीना भी अपनी जिद्द पर अड़ी रहीं. हालांकि, बाद में टीना ने उसे साफ तो किया, लेकिन किसी ने बेसिन को गंदा छोड़ दिया था, जिसे देख मान्या भड़क उठी थीं. दोनों के बीच बहुत बहस हुई और इस दौरान टीना ने मान्या को ‘पागल’ कह दिया, जिसने मान्या का पारा बढ़ा दिया. दोनों के कैटफाइट के बीच मान्या सिंह को रोते हुए भी देखा गया.


यह भी पढ़ें


14 साल की उम्र में सड़कों पर टूथपेस्ट बेचते थे साजिद खान, Bigg Boss 16 में स्ट्रगल के दिनों पर छलका दर्द


Bigg Boss 16: अपने करियर के पीक पर शो इमली से बाहर हुई थीं सुंबुल तौकीर, कहा- अब बस बिग बॉस से उम्मीद